करौली. लॉकडाउन के चलते देश में तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. लेकिन प्रतिबंध के बाबजूद जिले में चोरी छुपे दुकानदार अवैध रूप से गुटका तंबाकू बेच रहे हैं. जिसपर कार्रवाई करते हुए जिला रसद विभाग की टीम ने शनिवार शाम को सपोटरा इलाके में छूपे तंबाकू पदार्थ बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए दो किराना दुकानों सील कर दिया है.
प्रवर्तन निरीक्षक प्रवर्तन निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने बताया कि, केन्द्र और राज्य सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए तंबाकू उत्पादों के विक्रय पर पूर्णतय प्रतिबंध लगा रखा है. लेकिन प्रतिबंध के बाबजूद जिले में सपोटरा क्षेत्र के गांवों और कस्बों में तंबाकू पदार्थों के अवैध रूप से स्टॉक कर कालाबाजारी करने की शिकायत विभाग को मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत चौड़ागांव की प्रदीप किराना स्टोर पर छापा मारकर गोदाम को सीज कर दिया गया है.