राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: चंबल नदी उफान पर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - On Chambal river boom

प्रदेश में 2 दिन के भारी बारिश के अलर्ट के बाद कोटा बैराज के 15 गेट खोल दिए गए है. जिससे चम्बल चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है. कोटा बैराज के गेट खोलकर साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिससे आसपास के बसे सभी गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

administration issued an alert, On Chambal river boom, करौली खबर

By

Published : Sep 14, 2019, 9:26 PM IST

करौली.प्रदेश में 2 दिन के भारी बारिश के अलर्ट के बाद कोटा बैराज के 15 गेट खोल दिए गए है. जिससे चम्बल चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है. कोटा बैराज के गेट खोलकर साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिससे मंडरायल चंबल नदी के राजघाट पर नदी में उफान आ गया है. जिससे आसपास के बसे सभी गांवों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

कोटा-बैराज गेट खोलने से चंबल नदी उफान पर

बता दें कि चम्बल नदी में जलस्तर गत रात्रि से ही बढ रहा है. एसडीएम रामचंद्र मीणा, तहसीलदार पंछी लाल मीणा, थानाधिकारी रामदेव सिंह बिधूड़ी ने चंबल नदी किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर निगरानी बनाए रखा हुआ हैं. चम्बल नदी में जलस्तर बढ़ने पर करौली जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की दो टीमें भी मण्डरायल बुला ली गई है. जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों का रेस्क्यू किया जाएगा.

पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के वस्त्र उद्यमियों से ईटीवी भारत की खास बातचीत

थानाधिकारी रामदेव सिंह बिधूड़ी ने बताया है कि चम्बल में जलस्तर बढ़ने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी चंबल नदी किनारे बसे ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है. मौजूदा जगहों पर एसडीआरएफ की टीम और पुलिस गार्ड भी तैनात कर दिए गए है.

पढ़ें- भाजपा विधायक का 12वें दिन भी धरना जारी, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी का मिला समर्थन

मंडरायल उपखण्ड अधिकारी रामचन्द्र मीना ने बताया की कोटा बैराज से गेट खुलने से चम्बल का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. फिलहाल, चम्बल का पानी 19.80 गेज पर चल रही है. चम्बल में जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए चम्बल के बसे गांव टोडी, मल्लापुरा, कैमकच्छ आदि गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details