करौली. जिले के सपोटरा के बुकना गांव में एक मंदिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले करने के बाद आखिरकार पुजारी जिंदगी की जंग हार गया. इस मामले को लेकर भाजपा भी गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साध रही है, तो वहीं विभिन्न सामाजिक संगठन भी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मैदान में उतर गए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंच परिजनों से बात की. इस दौरान परिजन सहमे नजर आए, तो गांव के लोग दहशत के कारण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए.
दरअसल, करौली जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत बुकना में बुधवार को जमीनी विवाद के चलते एक पुजारी को गांव के दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. जिसकी गुरुवार शाम सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दोरान मौत गई. दबंग पुजारी की ओर से समतल कराई गई पहाड़ी भूमि में जबरन अपना कब्जा कर घर बनाना चाहता था. इसका पुजारी की ओर से विरोध किया गया तो गांव के दंबगों को नागवार गुजरा. इसी बात को लेकर दंबगों ने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर पुजारी बाबू वैष्णव के ऊपर छिड़क दिया और पास ही छप्पर पोश घर बनाने के लिए रखी हुई कड़वी में आग लगा दी.
पढ़ें-पुजारी को जिंदा जलाने का मामला : पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त...
इसके बाद पुजारी बाबू वैष्णव को जलती हुई कड़वी में धक्का मार दिया. चीखने-चिल्लाने पर सड़क किनारे दुकान कर रहे बाबू पुजारी के चचेरे बेटे ने दौड़कर बचाया, लेकिन तब तक बाबू पुजारी पूरी तरह से झुलस चुका था. ईटीवी भारत की टीम ने पीड़ित पुजारी बाबू वैष्णव के घर सबसे पहले पहुंचकर घटना की वास्तविक स्थिति जानी तो पुजारी बाबू वैष्णव के बेटे देशराज वैष्णव ने बताया कि जमीन पर गांव के दबंग कैलाश मीणा और उसका परिवार जबरन कब्जा करना चाहता था. वे कब्जे की जमीन पर अपना छप्पर पोश घर बना रहे थे. इसका पुजारी ने विरोध किया तो उन्होंने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर छिड़क दिया.
दबंगों ने सभी को जलाने की दी है धमकी...
देशराज वैष्णव ने बताया कि इसके बाद उशे सपोटरा चिकित्सालय लेकर गए, लेकिन वहां से चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया. सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान पुजारी की मौत हो गई. मृतक बाबू पुजारी की पत्नी विमला देवी ने बताया कि गांव के दबंगों ने उसके पति की जिंदा जलाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि दबंगों ने धमकी दी है कि आज तो एक को जलाया है, अभी तो सभी को जलाना है.
प्रशासन पर आरोप...
मृतक पुजारी की पत्नी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपी खुले में घूम रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब परिवार के अन्य लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है. घटना को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जब ग्रामीणों से जानकारी लेनी चाही तो ग्रामीणों ने घटना के बारे में बताने से इंकार कर दिया.
अधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा...
अतिरिक्त जिला कलेक्टर और एडिशनल एसपी शुक्रवार सुबह पीड़ित के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. एडिशनल एसपी ने पीड़ित के परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन तोमर ने कहा कि पीड़ित को न्याय मिलेगा और पीड़ित परिवार की प्रशासन हर संभव मदद करेगा.