करौली. शहर स्थित पाचंना नदी में बुधवार को नहाने के दौरान गहरे मे डूबने से दिल्ली निवासी एक किशोरी की मौत हो गई. किशोरी परिजनों के साथ कैला माता के दर्शन करने के आयी थी.
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में से शव को निकलवाकर कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मासलपुर चुंगी चौकी प्रभारी ईश्वर लाल ने बताया, कि नई दिल्ली निवासी किशोरी राशि पुत्री अजय सिंह परिहार उम्र 11 वर्ष परिजनों के साथ दिल्ली से कैलादेवी के दर्शनों के लिए आयी थी. सुबह के समय शहर स्थित बड़े पांचना पुल पर परिजनों के साथ यह नहाने के लिए रुक गयी. तभी अचानक से किशोरी का पैर फिसल गया और किशोरी पांचना नदी में डूब गई.