राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन, कलेक्टर ने दिए निर्देश - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

करौली में मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक मे जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कोविड-19 वैक्सीन के लिए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा से पूर्व आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए.

Covid Vaccination in Karauli, Corona Vaccination in Rajasthan
कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन

By

Published : Dec 2, 2020, 3:22 AM IST

करौली. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक मे अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कोविड-19 वैक्सीन के लिए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा से पूर्व आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. उन्होने बताया की कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा से पूर्व आवश्यक तैयारिया करने के निर्देश दिये गये है. जिला कलेक्टर ने जिले में वैक्सीन की आवश्यक मात्रा का आकलन करने, वैक्सीनेशन से पूर्व की तैयारियां संपूर्ण करने और वैक्सीन के रखरखाव के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने पर जोर देते हुए सीएमएचओ डॉ दिनेश चंद मीना को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये. कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर तय लोगों को किया जाएगा. जिनमें हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, गंभीर रोगी, मेडिकल टीम, 50 से आयु वर्ग वाले आदि लोग शामिल है.

पढ़ें-यात्रियों की सुविधा के लिए त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

वहीं, बैठक में कार्यवाहक एडीएम प्रभाती लाल, एएसपी प्रकाश चंद, सीईओ जिला परिषद राजेन्द्र सिंह चारण, पीएमओ डॉ गोविंद गुप्ता,आरसीएचओं डॉ जयन्तीलाल मीना, पीआरओ धर्मेन्द्र मीणा, डीटीओ धर्मपाल अशीवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details