राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: हिंडौन उप जेल में विचारधीन बंदी की संदिग्ध मौत, पुलिस सुरक्षा में अंतिम संस्कार की मांग - Suspected death of captive in Hindaun

पिता-पुत्र की हत्या के मामले में करौली के हिंडौन स्थित उप कारागृह में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस सुरक्षा में शव के अंतिम संस्कार की मांग को लेकर परिजनों के अडे़ होने के कारण मंगलवार सुबह तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका.

Suspected death of captive in Hindaun, हिंडौन उप कारागृह बंदी मौत
हिंडौन उपजेल में विचारधीन बंदी की संदिग्ध मौत

By

Published : Jan 28, 2020, 1:25 PM IST

करौली.पिता-पुत्र की हत्या के मामले में हिंडौन स्थित उप कारागृह में बंद विचाराधीन बंदी की सोमवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. जेल कर्मी शव को लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे. पुलिस सुरक्षा में शव के अंतिम संस्कार की मांग को लेकर परिजनों के अडे़ होने के कारण मंगलवार सुबह तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका.

हिंडौन उपजेल में विचारधीन बंदी की संदिग्ध मौत

जेलर किशन चंद ने बताया की मृतक बंदी बनकी गांव निवासी मोहर सिंह जाटव पुत्र हरचंद है. वह करीब 4 माह से पिता-पुत्र की हत्या के मामले में जेल में बंद था. बंदी सुबह पानी पीने के बाद शौच करने गया था. शौचालय में उसे हार्ट अटैक आ गया. हालांकि मौत के कारण का सही खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगा. जेल में अंदर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बंदी को बाहर निकाल उसे चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

पढे़ं- अलवर के बहरोड़ में दूध डेयरी पर Firing करने वाला आरोपी विक्रम उर्फ लादेन Hyderabad से गिरफ्तार

सूचना पर न्यायिक मजिस्ट्रेट युधिष्ठिर मीना, कोतवाली थाना प्रभारी चिकित्सालय पहुंचे और परिजनों से पोस्टमार्टम कराने की समझाइश दी, लेकिन परिजनों ने गांव मे दबंगों का डर होने की वजह से पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया, परिजनों की मांग थी. पुलिस सुरक्षा मे शव का अंतिम संस्कार हो. ऐसे में मंगलवार सुबह तक बंदी का पोस्टमार्टम नहीं हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details