करौली.जिले की मंडरायल पंचायत समिति के मोंगेपुरा ग्राम पंचायत में चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों की ओर से पथराव कर दिया गया. पथराव में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर,पुलिस उपाधीक्षक सहित आधा दर्जन पुलिस, प्रशासन के अधिकारी चोटील हो गये. पथराव से दर्जनभर सरकारी और निजी वाहन क्षतिग्रस्त हो गये जिसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी शामिल है.
तहसीलदार प्रकाश मीना ने बताया की पंचायत चुनाव का सरपंच पद का परिणाम घोषित करने के बाद. पराजित प्रत्याशियों के समर्थकों ने बेवजह मतदान कर्मियों और पुलिस पर पत्थरों से पथराव किया. कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की पूरी तरीके से कोशिशें की गई. कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया गया. जो उस समय कानून व्यवस्था बनाने के लिए बहुत जरूरी था.
पथराव की सूचना पर गांव में पहुंचे अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर और पुलिस उपाधीक्षक के पैरो मे चोटे आयी है.इसके अलावा आधा दर्जन पुलिस कर्मी भी चोटील हुए है. पुलिस ने मामला दर्ज कर पथराव कर रहे 18 लोगो को हिरासत मे ले लिया. मतदान दल भागकर बचाई जान.