करौली. राजधानी जयपुर में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से पुलिस की बदसलूकी और गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को उनके समर्थक करौली में सड़क जाम कर प्रदर्शन किए. इस दौरान समर्थकों और भाजपा नेताओं ने राष्ट्रपति और सीएम अशोक गहलोत के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की मांग के साथ ही सांसद मीणा को रिहा करने की मांग की. वहीं, जिले के सपोटरा उपखंड में सांसद मीणा के समर्थकों और भाजपा नेताओं ने राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया.
दरअसल, सांसद किरोड़ी लाल मीणा जयपुर में वीरांगनाओं की विभिन्न मांगों को लेकर बीते एक हफ्ते से अधिक समय से सिविल लाइन में धरने पर बैठे हुए थे. लेकिन मीणा समर्थकों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक धरना स्थल पर आ पहुंचा और सांसद मीणा को गिरफ्तार कर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. हालांकि इस दौरान भाजपा सांसद की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
इसे भी पढ़ें - Big News : किरोड़ी मीणा हिरासत में, तबियत बिगड़ने पर SMS अस्पताल में कराया भर्ती
इस घटना को लेकर करौली में किरोड़ी समर्थकों ने हिंडौन-करौली मार्ग स्थित गढ़ी बांधवा गांव पर जाम लगा दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की समझाइश के करीब 45 मिनट बाद जाम खुल सका. इसी प्रकार टोडाभीम और सपोटरा में भी समर्थकों ने राष्ट्रपति और सीएम अशोक गहलोत के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सांसद की रिहाई की मांग की. इस पर भाजपा नेता हंसराज बालौती ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने सभी सीमाएं लांघ दी है. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शहीदों की वीरांगनाओं को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे थे. लेकिन उनके साथ इस सरकार ने बर्बर व्यवहार किया है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बस्सी में चक्का जाम कर प्रदर्शन - बस्सी विधानसभा क्षेत्र के सर्व समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमन्त मीणा और भाजपा नेता अनिल भूड़ला के नेतृत्व में जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं, मौके पर मीडिया से रुबरु हुए एडवोकेट मनीष शर्मा ने कहा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा वीरांगनाओं के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं. वीरांगनाओं को राजस्थान सरकार मंत्रिमंडल में फैसला लेकर उन्हें उनका अधिकार दे सकती है.
सवाई माधोपुर में भी प्रदर्शन -जिला मुख्यालय के कोटा मथुरा हाईवे पर किरोड़ी मीणा को रिहा करने की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने हाइवे जाम कर नारेबाजी व प्रदर्शन किया. वहीं, समर्थक ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद की वीरांगनाओं के रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने की मांग को लेकर बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मांग कर रहे थे. ऐसे में राजस्थान सरकार के इशारे पर उन्हें हिरासत में लिया गया है. ऐसे में अगर उन्हें अविलंब रिहा नहीं किया गया तो आगे वो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.