करौली. जिले में रविवार को उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने करौली ब्लॉक के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पीईईओ, बीएलओ, ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने मीटिंग में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने हेतु जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देश पर 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले और गंभीर रूप से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को कोरोना टीका लगवाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए. उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने अभी तक के डेफिनेशन कार्य की सराहना करते हुए विगत तीन दिवस की प्रगति पर चिंता जाहिर करते हुए उपस्थित सभी कार्मिकों को वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाने और शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के दिशा निर्देश दिए.
पढ़ेंःExclusive: भाजपा ने उपचुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली है, बस तारीखों का इंतजार है: सतीश पूनिया
बैठक में बिजली विभाग और रसद विभाग के कार्मिक के अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. उपखंड अधिकारी ने उपस्थित सभी ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों की ओर से अभी तक के वैक्सीनेशन कार्य में आशानुरूप कार्य नहीं करने पर गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण कर 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रेरित करें.