हिंडौन सिटी (करौली). जिले के राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने तीन पदों पर कब्जा कर लिया. वहीं एबीवीपी अपनी एक ही सीट बचा पाई. मतगणना परिणाम जारी होने के बाद एनएसयूआई के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई.
बता दें कि छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई की 3 पदों पर हुई जीत के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की भीड़ ने अध्यक्ष पद पर विजय हुए प्रत्याशी चेतराम मीना, उपाध्यक्ष रवि को माला पहनाकर और संयुक्त सचिव भारती मीना को पुष्प गुच्छ भेंट कर खुशी जाहिर की. वहीं धर्मवीर गौतम ने महासचिव पद पर जीत दर्ज कर एवीबीपी की इज्जत बचा ली. बता दें कि मतगणना डीएसपी सांवरमल नागौरा, तहसीलदार और थानाधिकारी रूप सिंह सहित पुलिस जाब्ते के बीच हुई.