राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोचिंग संस्थानों को सीज करने की कार्रवाई के खिलाफ सड़क पर उतरे सैकड़ों छात्र - हिंडौन सिटी नगर परिषद

करौली के हिंडौन सिटी नगर परिषद की ओर से बिना सुरक्षा तंत्रों वाले कोचिंग संस्थानों को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. जिसके विरोध में छात्रों ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

hindaun city krauli news, hindaun city nagar parishad , हिंडौन सिटी नगर परिषद ,

By

Published : Aug 22, 2019, 5:47 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों को नगर परिषद की ओर से सीज करने की कार्रवाई के खिलाफ छात्रों ने गुरुवार को सड़क पर उतरकर हंगामा किया. उसके बाद एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर करीब आधा घंटे तक नगर परिषद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया.

नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन

सैकड़ों की संख्या में छात्र एसडीएम परिसर पहुंचे. कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों ने करीब एक घंटे तक पूर्व चेयरमैन भगवान सहाय पराशर के नेतृत्व में नगर सभापति विरुद्ध नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद कोचिंग संस्था संचालकों ने एसडीएम सुरेश बुनकर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि कोचिंग को प्रशासन ने नहीं खुलवाया तो बड़ा आंदोलन करेंगे. इधर हंगामे को देख तीन थानों के थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा.

पढ़ें:छात्र संघ चुनाव 2019: आरडी गर्ल्स कॉलेज में ABVP के अलावा किसी संगठन ने नहीं भरा नामांकन

पूर्व चेयरमैन भगवान सहाय पराशर ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन की ओऱ से हिंडौन शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले करीब दस हज़ार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. अगले माह में प्रतियोगी परीक्षा होने वाली है. जिससे छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो रही है. ये हम भी चाहते है कि शहर में संचालित कोचिंग संस्थान सुरक्षा के नियमों का पालन करें. लेकिन नगर परिषद प्रशासन को छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो उस पर कोई व्यवस्था करनी चाहिए. अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र की एनओसी नहीं होने पर शहर में संचालित करीब पंद्रह कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया गया है. जबकि शहर में ऐसे अनेक होटल व मॉल बने हुए जिनमे किसी भी प्रकार से सुरक्षा के इंतजाम हो .
कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र रोहित ने बताया कि वो कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नियमित रूप से कर रहा है. लेकिन नगर परिषद प्रशासन द्वारा कोचिंग संस्थानों पर जो कार्रवाई की गई है. उससे हज़ारों छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. दो माह एसएससी की परीक्षा होनी है. कोर्स भी पूरा नही हुआ है. नगर परिषद की कार्रवाई से हमारे भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण छात्र जयपुर-दिल्ली नहीं जा सकते. हमने गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जल्द कोचिंग संस्थानों सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है.

पढ़ें:BSP में चल रहा संगठन समीक्षा का काम, अपने दम पर लड़ा जाएगा निकाय चुनाव : प्रदेश प्रभारी

उपजिलाधिकारी सुरेश बुनकर कहा कि ये मामला 2016 से चल रहा है. कोचिंग संचालकों को नियमों की पूर्ति के लिए समय दिया था. लेकिन कोचिंग संचालकों की लापरवाही के कारण कोचिंग संस्थाओं को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सील किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details