राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: राजकीय पीजी महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम चढ़ा राजनीति की भेंट - state PG college

करौली जिले के राजकीय पीजी महाविद्यालय में शुक्रवार को हुआ छात्रसंघ उद्घाटन कार्यालय कार्यक्रम राजनीति की भेट चढ़ गया. कार्यक्रम में छात्रसंघ के पदाधिकारियों की उपेक्षा और आमंत्रण पत्र में नाम मतभेद का कारण के चलते ये सब हुआ है. जिससे कॉलेज की राजनीति गरमा गई है. छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कॉलेज प्राचार्य की शवयात्रा निकालते हुए उनका पुतला जलाया है.

Student union inauguration office program, karauli news, करौली खबर

By

Published : Sep 27, 2019, 6:04 PM IST

करौली.जिले के राजकीय पीजी महाविद्यालय में शुक्रवार को हो रहा छात्रसंघ उद्घाटन कार्यालय कार्यक्रम राजनीति की भेट चढ गया. इसका मुख्य कारण कार्यक्रम में छात्रसंघ के पदाधिकारियों की उपेक्षा और आमंत्रण पत्र में नाम मतभेद होना बताया जा रहा है. जिससे छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने कॉलेज प्राचार्य की शवयात्रा निकालते हुए पुतला जलाया. साथ ही एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कॉलेज प्राचार्य के तबादला करने की मांग की है.

छात्रसंघ पदाधिकारियों ने निकाली कॉलेज प्राचार्य की शवयात्रा

दरअसल, करौली के पीजी महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. जिसमें तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग करौली विधायक लाखन सिंह सहित हिंडौन टोडाभीम आदि विधायकों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. आमंत्रण पत्र में कुछ लोगों का नाम नहीं आने पर कॉलेज प्राचार्य लक्ष्मी चंद मीणा की मनमानी का आरोप लगाते हुए छात्रसंघ पदाधिकारी, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और महासचिव ने जमकर विरोध किया. प्राचार्य पर कॉलेज को लोकतंत्र के गड्ढे में डाल राजतंत्र चलाने का आरोप लगाया है.

पढ़ें- रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड

महाविद्यालय में छात्रसंघ उद्घाटन कार्यालय में मंत्री रमेश चंद्र मीणा जिला प्रमुख अभय कुमार जैसे कुछ नेताओं को नहीं बुलाने पर कॉलेज के छात्रों और उपाध्यक्ष संयुक्त सचिव महासचिव महासचिव ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया और प्राचार्य के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. प्राचार्य लक्ष्मी चंद मीणा की मनमानी और करौली कॉलेज से स्थानांतरण करवाने के लिए एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है.

पढ़ें- भारतीय मूल के नवनीत मुरली बने साउथ एशियाई स्पेलिंग चैंपियन

छात्र संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्राचार्य अपनी मनमानी कर रहा है. वह अपनी जाति विशेष के लोगों और छात्रों को ही प्राथमिकता दे रहा है. कॉलेज में पढ़ रहे बाकी छात्रों पर अन्याय कर रहा है. उपाध्यक्ष सागर शर्मा के बताया कि प्राचार्य के खिलाफ कई मामले आये है. लेकिन इस पर आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और प्राचार्य अपने पद पर बना हुआ है. छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कहा कि हम इस कार्यक्रम का पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं.

पढ़ें- मौसम में बदलाव से दस फीसदी तक गिर सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था: अध्ययन

वहीं, कॉलेज प्राचार्य लक्ष्मीचंद मीणा ने बताया कि तीनों छात्रसंघ पदाधिकारियों के आरोप गलत हैं, जो अतिथि बुलाए गए हैं उनके बारे में सभी ने सहमति दी है. किसी के बहकावे में आकर इस प्रकार का काम कर रहे है. बता दें कि करौली राजकीय पीजी महाविद्यालय का आज छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन का कार्यक्रम है. जिसमें तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग सहित कई जनप्रतिनिधियों का आने का कार्यक्रम है. जिसका कॉलेज के उपाध्यक्ष संयुक्त सचिव और महासचिव ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details