करौली.जिले के राजकीय पीजी महाविद्यालय में शुक्रवार को हो रहा छात्रसंघ उद्घाटन कार्यालय कार्यक्रम राजनीति की भेट चढ गया. इसका मुख्य कारण कार्यक्रम में छात्रसंघ के पदाधिकारियों की उपेक्षा और आमंत्रण पत्र में नाम मतभेद होना बताया जा रहा है. जिससे छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने कॉलेज प्राचार्य की शवयात्रा निकालते हुए पुतला जलाया. साथ ही एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कॉलेज प्राचार्य के तबादला करने की मांग की है.
दरअसल, करौली के पीजी महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. जिसमें तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग करौली विधायक लाखन सिंह सहित हिंडौन टोडाभीम आदि विधायकों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. आमंत्रण पत्र में कुछ लोगों का नाम नहीं आने पर कॉलेज प्राचार्य लक्ष्मी चंद मीणा की मनमानी का आरोप लगाते हुए छात्रसंघ पदाधिकारी, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और महासचिव ने जमकर विरोध किया. प्राचार्य पर कॉलेज को लोकतंत्र के गड्ढे में डाल राजतंत्र चलाने का आरोप लगाया है.
पढ़ें- रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड
महाविद्यालय में छात्रसंघ उद्घाटन कार्यालय में मंत्री रमेश चंद्र मीणा जिला प्रमुख अभय कुमार जैसे कुछ नेताओं को नहीं बुलाने पर कॉलेज के छात्रों और उपाध्यक्ष संयुक्त सचिव महासचिव महासचिव ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया और प्राचार्य के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. प्राचार्य लक्ष्मी चंद मीणा की मनमानी और करौली कॉलेज से स्थानांतरण करवाने के लिए एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है.