हिण्डौन सिटी (करौली). शहर में संचालित कोचिंग संस्थानों में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों के पदाधिकारी मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने शहर में संचालित अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद एसडीएम सुरेश यादव और नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना को ज्ञापन सौंपकर अवैध कोचिंग संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
एवीबीपी के सतवीर सिंह ने बताया कि शहर में कोचिंग संस्थानों द्वारा संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के नाम पर छात्र-छात्राओं से मनमाने शुल्क वसूल रहे है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोचिंग संचालन के लिए निर्धारित मापदंड पूरे नहीं किए जा रहे है.
पढ़ें-Reality check: जयपुर की लो फ्लोर बसें 'चलो एप' से कितने हुई स्मार्ट, देखें रिपोर्ट