राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : पेयजल समस्या को लेकर शहरवासियों का मटका फोड़ प्रदर्शन... - strike for drinking water

करौली शहर में इन दिनों पेयजल के लिए शहरवासियों को भटकना पड़ रहा है. पानी की समस्या से परेशान लोगों ने मंगलवार को नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए. लोगों ने चेतावनी दी है जब तक पेयजल समस्या का समाधान नहीं होगा जब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

Drinking water problem in Karauli, strike for water in Karauli, Matka Burst strike करौली में पेयजल समस्या, पानी के लिए प्रदर्शन
पेयजल समस्या को लेकर शहरवासियों ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया

By

Published : Dec 15, 2020, 8:07 PM IST

करौली.शहर के भूडारा बाजार में मंगलवार को पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने मटका फोड़ और खाली बर्तन रखकर प्रदर्शन किया. जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दे रहे हैं. लोगों ने पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

पेयजल समस्या को लेकर शहरवासियों ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया

धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पूरे शहर में कई दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है. नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है. नगर परिषद के अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया है, लेकिन लोगों की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. पानी की समस्या को लेकर लोगों को दर-दर भटकने पर मजबूर होना पड़ता है. समस्या से परेशान वार्ड नंबर 27 में रहने वाले लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों से पेयजल समस्या को लेकर शिकायत की.

ये भी पढ़ें:जेके लोन में बच्चों की मौत के मामले में गहलोत सरकार की कार्रवाई...डॉ. दुलारा को हटाकर डॉ. मूंदड़ा को बनाया नया अधीक्षक

पेयजल किल्लत से परेशान महिलाएं और पुरूषों ने प्रमुख बाजार भूडारा बाजार में धरने पर बैठ गए हैं. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक नगर परिषद के अधिकारी लोगों के बीच में आकर पेयजल समस्या समाधान का ठोस आश्वासन नहीं देते थे जब तक धरना जारी रहेगा. इस दोरान प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मटका फोड़ प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details