राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Panchayat elections in Rajasthan: जल्द जारी हो सकता है बचे हुए जिलों का पंचायत चुनाव कार्यक्रम - State Election Commissioner PS Mehra

राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही बचे हुए जिलों में पंचायत चुनाव कार्यक्रम जारी कर सकता है. आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने करौली जिले में अधिकारियों से चुनावी तैयारियों का फीडबैक लिया.

Karauli News, Rajasthan News
राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा

By

Published : Nov 10, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 8:44 PM IST

करौली. राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक कर पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. मेहरा ने अधिकारियों के साथ निर्वाचक नामावली, मतदान सामग्री सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की.

मेहरा ने आयोग की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. मेहरा ने कहा कि जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त होंगे. उल्लेखनीय है कि करौली, श्रीगंगानगर, बारां और कोटा में जल्द ही पंचायत चुनाव होने की संभावना है. इसी के मद्देनजर राज्य चुनाव आयोग ने करौली में अधिकारियों की बैठक ली है.

मेहरा ने मतदान कर्मियो की 15 दिवस पूर्व वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मेहरा ने मतदान दलों की नियुक्ति प्रशिक्षण, मतदान सामग्री, मतपत्रों के मुद्रण, कोरोना गाइडलान की पालना, रूट चार्ट, अंतिम प्रशिक्षण एवं रवानगी, मतगणना प्लान आदि पर विस्तार से समीक्षा की. मेहरा ने संवेदनशील पोलिंग बूथों तथा निर्वाचक नामावलियों की शिकायतों का समय से पूर्व निस्तारण करने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें- विकास नहीं विवाद के नाम रहा जयपुर के दोनों नगर निगमों का पहला साल

राज्य निर्वाचन आयोग के उपसचिव अशोक जैन ने कहा कि पंचायत समिति व जिला परिषद के आवेदन जमा कराने की डेस्क से पूर्व उन्हे जागरूक करने के लिये अवगत कराया जाए. मतदाता सूचियां वोटर लिस्ट के अनुसार ही दी जाये. उसकी भी जांच कर ली जाए. समय पर आरओ रिपोर्ट भिजवाए. संवेदनशील पोलिंग बूथों तथा निर्वाचक नामावलियों की शिकायतों का समय से पूर्व निस्तारण किया जाए. जैन ने कहा कि मतदान के लिये 40 प्रतिशत ईवीएम की रिजर्व है.

जिला कलेक्टर ने किया आश्वस्त

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने राज्य चुनाव आयुक्त को आश्वस्त किया कि जिले में आगामी पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से कराये जायेंगे. निर्देशों के अनुसार तैयारियां कर ली गई है. मतदान केन्द्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन, मतदाता सूचियों की जांच, सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना, 41 ग्राम पंचायतों का फिजिकल वेरिफिकेशन और सोशल डिस्टेंस की पालना कराई जाएगी.

Last Updated : Nov 10, 2021, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details