करौली. राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक कर पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. मेहरा ने अधिकारियों के साथ निर्वाचक नामावली, मतदान सामग्री सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की.
मेहरा ने आयोग की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. मेहरा ने कहा कि जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त होंगे. उल्लेखनीय है कि करौली, श्रीगंगानगर, बारां और कोटा में जल्द ही पंचायत चुनाव होने की संभावना है. इसी के मद्देनजर राज्य चुनाव आयोग ने करौली में अधिकारियों की बैठक ली है.
मेहरा ने मतदान कर्मियो की 15 दिवस पूर्व वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मेहरा ने मतदान दलों की नियुक्ति प्रशिक्षण, मतदान सामग्री, मतपत्रों के मुद्रण, कोरोना गाइडलान की पालना, रूट चार्ट, अंतिम प्रशिक्षण एवं रवानगी, मतगणना प्लान आदि पर विस्तार से समीक्षा की. मेहरा ने संवेदनशील पोलिंग बूथों तथा निर्वाचक नामावलियों की शिकायतों का समय से पूर्व निस्तारण करने के निर्देश भी दिए.