करौली.राजस्थान में इन दिनों राजनीतिक पारा अपने पूरे उफान पर है. एक तरफ सचिन पायलट अपनी नाराजगी की खबरों के बीच दिल्ली पहुंच चुके हैं तो दूसरी तरफ पायलट खेमे के विधायकों ने 10 महीने में भी उनकी बात पर पार्टी द्वारा कोई संज्ञान नहीं लेने पर नाराजगी है. इसी बीच करौली दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और कांग्रेस के जिला प्रभारी ललित यादव ने कहा पार्टी मे कोई बिखराव नही है.
कांग्रेस में कोई बिखराव नहीं...परिवार में अपनी बात रखने का सब को हक : ललित यादव
करौली दोरे पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और जिला प्रभारी ललित यादव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि पार्टी में कोई बिखराव नही है. परिवार मे अपनी बात रखने का सब को हक है. यादव ने कहा कांग्रेस के सभी नेता एक छत के नीचे है. उन्होंने कहा राजस्थान में कांग्रेस पार्टी स्थिर है और पूरे पांच साल सरकार चलेगी.
कांग्रेस जिला प्रभारी ललित यादव ने कहा पार्टी में कोई बिखराव नहीं है
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मिलने पहुंचे विधायकों के सवाल पर सचिव ललित यादव ने कहा कि पार्टी के नेता है क्यों नही मिलेंगे, पहले भी मिलते रहे हैं और आज भी मिलने जायेंगे. सारे विधायक मिलने जायेंगे इसमें कौन सी विशेष बात है. पायलट गुट के सदस्यों का 10 महीने बाद भी हल नहीं होने के सवाल पर सचिव ललित यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कमेटी बना रखी है. कमेटी जल्द निर्णय करेगी.