करौली. क्षेत्र के किसानों पर मौसम ने एक बार फिर से कहर बरपा दिया है. चार दिनों से लगातार पड़ रहे शीतलहर के प्रकोप बढ़ने के साथ ही गलन वाली ठंड से सरसों की फसल में असर दिखाई देने लगा है. ठंड के कारण सभी फसलें बरबाद हो रही है. इन दिनों किसानों की खड़ी सरसों की फसल में बूंद की सफेद चादर छा गई है. जिससे सरसों की फसल के फूल में सफेदी छाने और गलने के साथ ही फूल मुरझाने से किसान चिंतित बना हुआ है. वहीं ठंड का जोर आंशिक रूप से कम तो हुआ है, लेकिन पाला पड़ने की संभावना लगातार बनी रहने से किसानों की चिंता बढ़ रही है.
किसानों ने बताया कि किसानों के ऊपर प्रकृति की वक्र दृष्टि चल रही हैं. तेज सर्दी पड़ने से सरसों की फसले रसातलीय झांकने लगने के साथ पौधै मुरझा रहे है. अगर एक-दो दिन तक इसी तरह गलन और शीतलहर बनी रही तो सरसों की फसल में भारी नुकसान होने की आशंका बन जाएगी. किसानों ने कहा कि मौसम इन दिनों तेज शीतलहर का कहर इन दिनों बरपा रही है, जिससे किसान मायूस बना हुआ है. माथे पर चिंता की लकीरें सता रही हैं.
पढ़ें- करौलीः CAA को लेकर जन जागरण रैली का आयोजन, लोगों को किया जागरूक