राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19: करौली में हर इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव - karauli news

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने करौली में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर इलाकों को सैनिटाइज कर रहा है. तो दूसरी तरफ लॉकडाउन के कारण गरीब असहाय लोगों को रसद सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.

Karauli sanitize, करौली न्यूज
सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

By

Published : Apr 3, 2020, 8:44 PM IST

करौली.जिले के मंडरायल कस्बे में इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं गरीब असहाय लोगों को रसद सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती भी बरती जा रही है. एसडीएम हेमराज गुर्जर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उपखंड मुख्यालय के राजकीय भवनों सहित पार्कों, चौराह, ग्राम पंचायतों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है.

सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

पढ़ें-टोडारायसिंह में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अजमेर-टोंक सीमा सील

साथ ही सभी को अपने-अपने घरों में रहने के लिए जागरूक किया जाकर सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी बताया जा रहा है, ताकि लोग कोरोना के प्रकोप से बच सके. आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए डोर टू डोर खाद्य सामग्री का वितरण करवाया जा रहा है और गरीब असहाय और मजदूर वर्ग को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं. बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. वहीं राजस्थान में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 165 के पास पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details