राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Karauli police

करौली पुलिस की स्पेशल टीम ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

karauli news, rajasthan news
सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी चढ़ा करौली पुलिस के हत्थे

By

Published : Jul 3, 2020, 6:59 PM IST

करौली.जिले की स्पेशल पुलिस ने शुक्रवार को सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण में फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ महिला थाने में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज है. वहीं, आरोपी कई अन्य मामलों में भी वांछित चल रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि, पुलिस की एक स्पेशल टीम ने अपराधियों और माफियाओं पर निगरानी और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रखा है. जिसके तहत पुलिस ने बुधवार को नाबालिक का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण में फरार चल रहे एक हजार के इनामी बदमाश प्रकाश सुग्रीव निवासी तेसगांव थाना नादौती को मोरडा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:ट्रिपल सुसाइड से सहमा जोधपुर का यह इलाका, पति-पत्नी और बेटे का घर में मिला शव

स्पेशल टीम के प्रभारी यदुवीर सिंह ने बताया कि, मुखबिर के जरिए कांस्टेबल संदीप सिंह को सूचना मिली थी कि, नाबालिक का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी प्रकाश मोरडा बस स्टैंड के पास बैठा है और यहां से कहीं भागने की फिराक में है. सूचना पर डीएसपी टीम प्रभारी मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे तो, आरोपी मोरडा बस स्टैंड पर बैठा हुआ नजर आया. वहां से वो पुलिस को देखकर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे घेराकर पकड़ लिया.

पढ़ें:चूरू: 10 साल पुराने तिहरे हत्याकांड में कोर्ट का फैसला, आरोपियों को उम्रकैद

बता दें कि, आरोपी पर करौली महिला थाने में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज है. इसके अलावा आरोपी कई अन्य मामलों में भी वांछित था. आरोपी के खिलाफ करौली एसपी ने एक हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. जिसपर अब आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों को एसपी नगद इनाम और प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details