करौली.राजस्थान में गांव की सरकार बनाने को लेकर लोगों की दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं. मतदाताओं से लोभ लुभावने वादे किए जा रहे हैं. प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं से संपर्क कर वोट देने की मनुहार की जा रही है. ऐसे में ईटीवी भारत ने ससेडी, रघुवंशी, गुडला ग्राम पंचायत सहित अलग-अलग गांवों में जाकर मतदाताओं और प्रत्याशियों से खास बातचीत की.
जहां ग्रामीणों ने बताया की सरपच ने गांव में ज्यादा विकास नहीं करावाया है. ऐसे में हम लोग अब ऐसे संरपच को मौका देंगे जो हमारे बीच में बैठकर लोगों की सुनवाई कर समस्याओं को हल करवाए. साथ ही गांव का विकास करवाए. वहीं, संरपच पद के प्रत्याशियों ने बताया कि लोगों ने मौका दिया तो गांव का विकास कराया जाएगा.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने बताया की गांव की सरकार में अबकी बार ऐसे मुखिया को चुना जाएगा जो गांव में लोगों के बीच में आकर समस्याओं का समाधान करे. लोगों ने कहा कि अबकी बार ऐसा संरपच चुनकर आए जो गांव की मूलभूत सुविधाओं का समाधान करे. वहीं, प्रत्याशियों ने लोगों की सेवा करने का वादा करते हुए गांव के विकास के मुद्दे गिनाते हुए बताया कि गांव के विकास के लिए ग्रामीणों के कंधे से कंधा मिलाकर विकास कराया जाएगा.
पढ़ें- देश को बांटना नहीं चाहते थे महात्मा गांधी : राज्यपाल कलराज मिश्र
प्रत्याशियों ने बताया कि गांव में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. गांव और ढाणी में सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा. उनके अनुसार गांव के मोहल्लों में पानी की पाइप लाइन बिछवाकर घर-घर नल लगवाए जाएंगे. गांव में बिजली समस्या को खत्म किया जाएगा. गली-मोहल्लों मे लाइटें लगवाई जाएंगी. गांव में स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा.