करौली. जिले में शुक्रवार को इस दौरान एसपी ने बताया कि फरियादियों के लिए बने इस कक्ष में दो महिला हवलदार तैनात रहेंगी, जो फरियादियों की समस्याओं की प्रगति की रिपोर्ट हर हफ्ते बताएगी, उन समस्याओं का शीघ्रता से निदान किया जाएगा.
करौली थाने में स्वागत कक्ष का उद्घाटन करौली जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा शुक्रवार को बालघाट के दौरे पर रहे. जहां पुलिस अधीक्षक ने थाना पर बने नए स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया है. इस दौरान पंडित गोपाल शास्त्री ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना पर स्वागत कक्ष के निर्माण से थाने पर विभिन्न मामलों को लेकर आने वाले फरियादियों को इसकी विशेष सुविधा मिलेगी. स्वागत कक्ष में ही फरियादी को अपने मामलों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी और समस्या का हल होगा.
यह भी पढ़ें.बिजली कनेक्शन देने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते सीसीए गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा
पुलिस अधीक्षक ने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आने वाली है. सभी लोग जबतक कोरोना की वैक्सीन नहीं आए, तबतक कोरोना गाइडलाईन का पालन करे. थाना प्रभारी मुरारीलाल मीना ने बताया कि स्वागत कक्ष मे बैठने की व्यवस्था के साथ पेयजल की व्यवस्था भी की गई है. स्वागत कक्ष में दो हवलदार महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है. इन कांस्टबलों की कमान पुलिस अधीक्षक के हाथ में होगी. ये हवलदार थाने पर आए फरियादियों से आवेदन प्राप्त करेंगी. जिसकी प्रगति की रिपोर्ट और अन्य मामलात के संबंध में संपूर्ण सूचनाएं दर्ज की जाएगी. जिसकी जानकारी प्रत्येक सप्ताह पुलिस अधीक्षक करौली को दी जाएगी.
स्वागत कार्यक्रम के दौरान उप जिला कलेक्टर दुर्गा प्रसाद मीणा, पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद मीणा सहित किसान नेता पूर्व जिला प्रमुख शिवदयाल मीणा अन्य लोग मौजूद रहे. इस अवसर पुलिस अधीक्षक का माला साफा पहनाकर स्वागत किया. कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने सीएलजी सदस्यों की बैठक. जिसमें सदस्यों के द्वारा इलाके मे जुआ सट्टा आदि पर पूर्णता प्रतिबंध लगवाने की मांग की.