करौली.नादौती थाना इलाके में एक चिकित्सक की मौत के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी के लिए करौली पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. वांछित आरोपी के खिलाफ जयपुर जिले के खोनागोरियां का पुरा और कालवाड़ में मामला दर्ज है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया की वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत वांछित मुलजिम दशरथ गोलाडा पुत्र जगदीश प्रसाद गोलाडा निवासी चंपापुरा थाना कालवाड जिला जयपुर की गिरफ्तारी को लेकर 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. वांछित मुलजिम दशरथ गोलाडा डॉ. महेश मीणा की मौत के संबंध में नादौती थाना के मुकदमा नंबर 252/2020 धारा 306, 420, 406, 467, 468, 471 और धारा 3.2 एससी एसटी एक्ट में वांछित मुलजिम है, जिस पर पुलिस अधीक्षक करौली द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें:भाजपा कार्यकर्ताओं में उठे बगावत के सुर, टिकट वितरण में लगाया धांधली का आरोप
मुलजिम को गिरफ्तार करवाने में पुलिस की मदद करने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपये का नगद इनाम पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा. वांछित मुलजिम की गिरफ्तारी में सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक करौली, पुलिस उपाधीक्षक टोडाभीम एवं थानाधिकारी नादौती को सूचित किया जा सकता है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वांछित आरोपी के खिलाफ जयपुर जिले के थाना खोनागोरियां का पूरा और कालवाड़ थाना में भी मामला दर्ज है.
बता दें कि हिंडौन चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक महेश मीणा का 1 अक्टूबर को नादौती के दलपुरा-धाडंगा रोड पर कार में संदिग्ध हालत में शव मिला था. उसके बाद मृतक चिकित्सक के परिजनों ने नादौती पुलिस थाने में चिकित्सक की हत्या के आरोप में दशरथ सिंह गोलाडा के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था. लेकिन कई माह गुजर जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने नादौती उपखंड मुख्यालय पर आमरण अनशन पर भी बैठे थे.