हिण्डौन सिटी (करौली).जिले के हिण्डौन सिटी कस्बे में जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने शनिवार की दोपहर नई मंडी थाना क्षेत्र में जनसुनवाई शिविर लगाया. इस शिविर में उन्होंने क्षेत्र के लोगों की जनसमस्याएं सुनी. इस दौरान एसपी ने थाना प्रभारियों को परिवादियों की समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस मौके पर टोडाभीम डीएसपी झाबरमल मीना, सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह, सूरौठ थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद, महावीरजी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.
एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि शनिवार को शहर में व्याप्त समस्या और परिवादियों के लिए जनसुनवाई शिविर आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए परिवादियों की समस्याओं के सम्बंध में अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने लोगों से वाहन चलाते समय हेलेमट और सीट बेल्ट के उपयोग करने की भी अपील की और कहा कि वाहनों को नियंत्रण में ही चलाए.