राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली के हिण्डौन सिटी में एसपी ने की जनसुनवाई, कहा- वाहनों को नियंत्रण में ही चलाए - नशा मुक्ति अभियान

करौली के हिण्डौन सिटी में एसपी अनिल बेनीवाल ने शनिवार को जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया था. एसपी ने इस शिविर में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

Karauli news, करौली की खबर

By

Published : Nov 23, 2019, 9:28 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली).जिले के हिण्डौन सिटी कस्बे में जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने शनिवार की दोपहर नई मंडी थाना क्षेत्र में जनसुनवाई शिविर लगाया. इस शिविर में उन्होंने क्षेत्र के लोगों की जनसमस्याएं सुनी. इस दौरान एसपी ने थाना प्रभारियों को परिवादियों की समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस मौके पर टोडाभीम डीएसपी झाबरमल मीना, सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह, सूरौठ थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद, महावीरजी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.

हिण्डौन सिटी में एसपी ने की जनसुनवाई

एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि शनिवार को शहर में व्याप्त समस्या और परिवादियों के लिए जनसुनवाई शिविर आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए परिवादियों की समस्याओं के सम्बंध में अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने लोगों से वाहन चलाते समय हेलेमट और सीट बेल्ट के उपयोग करने की भी अपील की और कहा कि वाहनों को नियंत्रण में ही चलाए.

पढ़ें- गरीब का गेहूं साइबर अपराधियों के निशाने पर, करौली के डीलर ने मारी सेंध

इस दौरान उन्होंने कहा कि इन दिनों नशे के खिलाफ का पुलिस का अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्रवासियों को पुलिस के इस नशा मुक्ति अभियान में साथ देना चाहिए. जिससे क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके. इस दौरान एसपी अनिल बेनीवाल बयाना रोड स्थित अपना घर आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने अपना घर आश्रम की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस आश्रम के पदाधिकारियों ने एसपी अनिल बेनीवाल का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया. आश्रम में लोगों से मिलकर रहन-सहन, खाना-पीना, साफ-सफाई को लेकर एसपी ने सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details