करौली. जिले के नादौती उपखंड निवासी सेना का जवान विरेंद्र गुर्जर जम्मू की 68 आर्मड रेजीमेन्ट में सिपाही पद पर तैनात था. यहां ट्रेनिंग के दौरान घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उपचार के दौरान सैनिक की मंगलवार को मौत हो गई.
करौली धौलपुर सासंद डाक्टर मनोज राजोरिया ने सोशल मिडिया पर पोस्ट जारी कर सैनिक की मौत पर शोक जताया है. बता दें कि जम्मू की 68 आर्मड रेजीमेन्ट में सिपाही पद पर तैनात करौली जिला निवासी वीरेंद्र गुर्जर कुछ दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान घायल हो गया था. जिसको गंभीर अवस्था में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां मंगलवार को सैनिक की उपचार के दौरान मौत हो गई.