राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: कोरोना संकट के बीच समाजसेवी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ...प्रशासन को कराए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध - Corona case in Karauli

करौली में कोरोना महामारी के संकट के दौर में चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए अब प्रशासन का साथ देने के लिए समाजसेवी आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में एक समाजसेवी की ओर से मंगलवार को प्रशासन को 6 ऑक्सीजन सिलेंडरों की मदद दी गई है. इससे पहले भी समाजसेवियों ने 16 सिलेंडर उपलब्ध कराएं थे.

karauli latest hindi news  rajasthan latest hindi news
कोरोना संकट के बीच समाजसेवी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

By

Published : May 11, 2021, 5:29 PM IST

करौली.जिले के टोडाभीम कस्बे में कोरोना महामारी के संकट के दौर में चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए अब प्रशासन का साथ देने के लिए समाजसेवी आगे आ रहे हैं. जिससे प्रशासन एवं चिकित्सालय प्रशासन को संबल मिलने लगा है. इसी क्रम में कस्बे के समाजसेवी यासीन खान की ओर से मंगलवार को उपखंड प्रशासन को 6 ऑक्सीजन सिलेंडरो की मदद दी गई है.

बता दें कि समाजसेवी की ओर से ये ऑक्सीजन सिलेंडर उपखंड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा को भेंट किए गए हैं. इस मदद के लिए प्रशासन ने समाजसेवी का आभार जताया है. इससे पूर्व भी उक्त समाजसेवी की ओर से उपखंड प्रशासन को 16 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए थे. इसके साथ ही समाजसेवी की तरफ से भविष्य में भी उपखंड प्रशासन का सहयोग करने का विश्वास दिलाया है.

पढ़ें:रूस से 640 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दूसरी खेप पहुंची जयपुर

गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते इन दिनों चिकित्सालय में कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है. ऐसे में उपखंड प्रशासन की ओर से पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था जुटाई जा रही है.

इसके अलावा उप-जिला कलेक्टर दुर्गाप्रसाद मीणा की ओर से कस्बे सहित क्षेत्र के व्यापारी, भामाशाह और आमजन से कोरोना महामारी में चिकित्सा उपकरण व अन्य संसाधन जुटाने में मदद के लिए आगे आने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details