करौली.राजस्थान की पूर्व भाजपा सरकार के समाज कल्याण मंत्री अरूण चतुर्वेदी मंगलवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान चतुर्वेदी सायपुर गांव पहुंचे और पिछले दिनों करौली में हुए हत्याकांड के मृतक युवक सौरभ चतुर्वेदी के परिजनों को मिलकर ढांढस बंधाया.
बता दें कि इस मौके पर महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. सौम्या गुर्जर ने अपनी ओर से मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की. बाद में पूर्व मंत्री चतुर्वेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की करौली जिले में अपराधियों को सत्ता में बैठे राजनेताओं का संरक्षण मिल रहा है. यही कारण है की जिले की पुलिस अपने अधिकारों का उपयोग नहीं कर पा रही है.
वहीं, पूर्व मंत्री ने जिला पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा की सौरभ चतुर्वेदी की हत्या को कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अपराधियों को जिले के राजनीतिक आकाओं का संरक्षण मिला हुआ है. यही कारण है कि पुलिस अपने अधिकारों का उपयोग नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा की सौरभ चतुर्वेदी हत्याकांड के बचे हुए फरार अभियुक्त भी शीघ्र गिरफ्तार नहीं किए गए तो सर्वसमाज के लोगों को बडे आंदोलन के लिए मजबूर होना पडेगा.
करौली के सभापति का निलंबन गैरकानूनी