करौली. राज्य सभा चुनाव के बाद सरकार ने पहले आरएएस अधिकारियों के तबादले किए. इसके बाद गुरुवार देर रात कार्मिक विभाग ने प्रदेश भर में 103 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए. विभाग के संयुक्त शासन सचिव की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार अब करौली के कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग होंगे. वहीं वर्तमान कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव को विशिष्ट शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर में लगाया गया हैं.
बता दें कि, करौली में लगाए गए कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग का झालावाड़ से तबादला किया गया है. सिद्धार्थ सिहाग 2012 बैच के आईएएस अधिकारी है. करौली में लगातार दूसरी बार कलेक्टर के पद पर लगे हैं. इसके अलावा सिदार्थ सिहाग उदयपुर, डूंगरपुर में नगर निगम में कमिश्नर और सब डिविजनल ऑफिसर के पद पर रह चुके हैं. जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ सिहाग सोमवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे.
वहीं, वर्तमान जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव का जयपुर तबादला हुआ है. इसकी जानकारी मिलने के बाद उनके चैम्बर में मिलने वालों का आना जाना लगा रहा. बता दें जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव का करौली में काफी अच्छा कार्यकाल रहा है. सितंबर 2019 में उन्हें करौली कलेक्टर लगाया गया था.
ये पढ़ें:राजस्थान के नए मुख्य सचिव का राजीव स्वरूप ने संभाला पदभार
बता दें कि, गुरुवार देर रात जारी किए गए तबादला सूची में 103 आईएएस अफसरों को शामिल किया गया है. सूची में 3 एसीएस, 5 संभागीय आयुक्त, और 15 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. अब तक जयपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त का काम देख रहे टी रविकांत को वित्त विभाग में शासन सचिव लगाते हुए, उनके स्थान पर गौरव गोयल को जेडीसी बनाया गया है. वहीं, जयपुर मेट्रो का काम देख रहे डॉ. समित शर्मा को जोधपुर संभागीय आयुक्त बनाया गया है. ऐसे में अब यूडीएच प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ही अपने पद के साथ-साथ जयपुर मेट्रो सीएमडी का कार्यभार भी संभालेंगे.