राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाज, मिलावट करने वालों पर कसेगी नकेल - राजस्थान में मावे के सैंपल लिए

करौली में सोमवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाज हुआ. अभियान के तहत खाद्य वस्तुओं के मिलावट की जांच के लिए नमूने लिए गए. आमजन तक शुद्ध और मिलावट रहित खाद्य वस्तुओं की पहुंच की सुनिश्चितता के लिए यह अभियान 14 नवंबर तक जारी रहेगा.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, shudh ke liye yudh Campaign
मिलावट करने वालों पर कसी जाएगी नकेल

By

Published : Oct 26, 2020, 9:49 PM IST

करौली. जिले में सोमवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाज हुआ. अभियान के तहत खाद्य वस्तुओं के मिलावट की जांच के लिए नमूने लिए गए. आमजन तक शुद्ध और मिलावट रहित खाद्य वस्तुओं की पहुंच की सुनिश्चितता के लिए यह अभियान 14 नवंबर तक जारी रहेगा.

मिलावटखोरों पर पुलिस का शिकंजा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि एफएसओ जयसिंह यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर मिलावट वस्तुओं की जिलेभर में जांच कराई जा रही है. जिसके तहत टीम द्वारा सोमवार को हिडौन शहर के बयाना मोड स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार से बर्फी-मिठाई एवं अग्रवाल स्वीट होम से मावा के सैंपल मिलावट की जांच के लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि त्यौहारी सीजन में मिलावट की आशंका पर प्रदेशव्यापी अभियान संचालित किया जा रहा है. जिसमें तेल-घी, मावा- मिठाईयां, आटा-बेसन, मसाले सहित अन्य खाद्य वस्तुओं की मिलावट की आशंका पाए जाने पर सैंपल भरे जाएंगे.

पढ़ेंःनागौरः LMHRC में की गई नामांकन वापसी की प्रक्रिया, दो प्रत्याशियों ने वापस लिए नाम

बता दें कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिलेभर में 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत दूध, मावा, पनीर, दूध उत्पाद, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखे मेवे मसालों की जांच की जाएगी अभियान की अवधि में एडल्टरेशन, अनसेफ में संलिप्त उत्पादक के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सूचना देने वालों को सूचना सही पाए जाने पर 51 हजार रुपये की राशि भी दी जाएगी. अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले थोक और खुदरा व्यापारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी करने के साथ सैंपल उठाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

अलवर में प्रशासन ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत रसगुल्ले और मावे के सैंपल लिए...

वहीं, अलवर में भी त्योहारी सीजन को देखते हुए अभियान शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान खाद्य सोमवार को टीम ने कोटकासिम के 2 गांव में कार्रवाई की और वहां रसगुल्ले और मावे का सैंपल लिया. इस टीम ने शहर के कई मिठाई की जांच की और मिठाई के सैंपल लिए. शहर में यह कार्रवाई अभी भी जारी है और यह देर रात तक चलेगी.

मिटाइयों के लिए गए सैंपल

खाद्य निरीक्षक हारुन खान ने बताया कि त्यौहार पर मिठाई की मांग ज्यादा रहती है. इसलिए मिलावट की संभावना भी अधिक रहती है और इसी को देखते हुए सरकार ने यह अभियान शुरू किया है. जिससे लोगों को मिलावटी खाद सामग्री से बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि आम लोगों की भी यही जिम्मेदारी है कि वह जहां भी मिलावटी अथवा खराब खाद्य सामग्री बनती और बिकती हुई देखें इसकी सूचना विभाग को दें, जिससे तुरंत कार्रवाई की जा सके.

खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालें दो दुकानरों के लिए सैंपल...

वहीं, भरतपुर के डीग में आमजन को अच्छी खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो, इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर नथमल डिड़ेल के निर्देश पर चिकित्सा और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने डीग कस्वें में कार्रवाई की.

पढ़ेंःजोधपुरः बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आयोजित की फुल कमीशन की बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा

इस दौरान मिठाई, दूध, मावा, आटा, बेसन सहित अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में सबने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया. फ्रूड इंस्पेक्टर जगदीश गुप्ता ने बताया कि त्यौहारी सीजन में आमजन की सेहत को मध्य नजर रखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार और जिला कलेक्टर नथमल डिड़ेल के निर्देश पर चिकित्सा और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने कस्बे के नई सड़क स्थित जय अम्बें डेयरी से धी और श्री राम डेयरी से दूध के सैंपल लिए है.

धौलपुर में भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई...

धौलपुर में भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सैंपल की कार्रवाई की है. टीमों द्वारा शहर के मुकेश मावा, राहुल मावा, बद्रीप्रसाद दिनेश चन्द मावा, प्रेम सिंह मावा, गुरूकृपा मावा, सुरेन्द्र मावा भण्डार से मावे के सैंपल लिए. साथ ही अग्रवाल मिष्ठान भण्डार सन्तर रोड़ से बर्फी और सोनपपड़ी, जोधपुर मिष्ठान भण्डार से बर्फी और मिल्क केक, मोर मुकुट मिष्ठान भण्डार से बर्फी और मावा, जय माता दी मिष्ठान भण्डार से मावा और बर्फी, ठाकुर मिष्ठान भण्डार तोप तिराहे से बर्फी के सैंपल लिए.

ठाकुर मिष्ठान पर अवैध रूप से घरेलू गैस का व्यापारिक उपयोग करते हुए पाए जाने पर 7 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 भट्टी मय नली जब्त करते हुए शिवैन गैस एजेन्सी को सुपुर्द कर कार्रवाई की गई. जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में सम्पूर्ण जिले मे कार्रवाई करने का कार्य जारी है. लिए गए खाद्य पदार्थो के नमूने जांच लैब में फेल होने की स्थिति में ऐसे प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में ली जाएगी.

बाड़मेर टीमों ने की कार्रवाई से मिलावटखोरों में मचा हड़कंप...

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी रोहित चौहान के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने बाड़मेर के कृषि मंडी में कई दुकानों पर कार्रवाई करते हुए सैंपल लिए और नियमों की अनदेखी पाए जाने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की गई. उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर रखते हुए मिलावटखोरों के विरुद्ध शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि आज कृषि मंडी में कई जगहों पर कार्रवाई की गई है.

चूरू में मिठाई की दुकानों पर कार्रवाई...

त्योहारी सीजन को देखते हुए सोमवार को चूरू जिला मुख्यालय पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिठाई की दुकानों और मावा भंडारों पर सैंपल लिए गए. जिला कलेक्टर प्रदीप के गावंडे के निर्देश पर शहर के मुख्य बाजारों में जब मिलावटखोरों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जब तहसीलदार की अगुवाई में खाद्य विभाग के अधिकारी, कोतवाली थाना पुलिस बाजार में निकली तो, मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया. टीम ने अभियान के तहत कारवाई करते हुए कई मावा भंडार से मावे के सैंपल लिए. साथ ही शहर की रेल्वे स्टेशन रोड पर स्थित एक मिष्ठान भंडार से मिठाई के सैंपल लिए.

पढ़ेंःनागौरः LMHRC में की गई नामांकन वापसी की प्रक्रिया, दो प्रत्याशियों ने वापस लिए नाम

शुद्ध के लिए युद्द अभियान में तीन ऑयल इंडस्ट्रीज पर सैंपल लिए...

टोंक जिला मुख्यालय पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत में रीको इंडस्ट्रीज एरिया में सोमवार को जैसे ही तेल मिलों में जांच और सैंपल के लिए गठित दल पहुंचा, वैसे ही व्यापारियों में खलबली मच गई. इस दौरान टीम ने 3 तेल मिलों पर सैंपल लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details