राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पहला दिन, करौली के बाजारों में उमड़ी भीड़ - rajasthan news

सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन की शुरुआत सोमवार से हो गई. लेकिन करौली में लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के दावे पहले ही दिन खोखले नजर आए. बाजार में लोगों की भीड़ रही. वहीं दुकानदार, प्रशासन और पुलिस के साथ आंख मिचौली करते हुए सामान बेचते नजर आए. सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी नजर आई.

lockdown in karauli
लॉकडाउन के बावजूद दुकानें रही खुला

By

Published : May 10, 2021, 5:41 PM IST

करौली.राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए लोगों की जान बचाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पिछले दिनों राजस्थान में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लेना पड़ा था ताकि कोरोना संक्रमण की चेन टूट सके और लोगों को कोरोना महामारी से निजात मिल सके. सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन की शुरुआत सोमवार से हो गई. लेकिन जिले के उपखंड मुख्यालय सपोटरा पर कोरोना लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के दावे पहले ही दिन खोखले नजर आए.

बता दें कि 2 दिन के वीकेंड लॉकडाउन के बाद खुले बाजार में खरीदारी करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना के प्रति लापरवाह नजर आए और बाजार में आम दिनों की तरह लोग अपने वाहनों के साथ खरीदारी करने पहुंचे. जिसके कारण बाजार में वाहनों के पहियों की रफ्तार थमती हुई नजर नहीं आई. लोग कोरोना गाइडलाइन के प्रति लापरवाह होते हुए भीड में नजर आए.

पढ़ें-लॉकडाउन की सख्ती से पालना के लिए पुलिस के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च, आमजन को किया जागरूक।।

हालांकि, सपोटरा थाना अधिकारी के निर्देशन पर मोड़ तिराहे सहित बाजार में होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई थी और लॉकडाउन की पालना करवाने के प्रति होमगार्ड भी काफी प्रयास करते हुए नजर आए. लेकिन अनेक बार लोगों के द्वारा होमगार्डों से उलझने की तस्वीर भी देखने को मिली. जब पुलिस अधिकारियों को लापरवाही की सूचना मिली तो थाने से पुलिस जवानों का जाब्ता बाजार में भेजा. पुलिस जवानों ने भीड़ को खदेड़ना शुरू किया तो बाजार में हड़कंप मच गया. लेकिन इसके बावजूद भी दुपहिया वाहन चालकों के साथ चोपहिया वाहन चालक दिनभर लापरवाही पूर्वक अपने वाहनों को दौड़ाते हुए नजर आए.

दुकानें रही खुली

दूसरी तरफ ऐसे दुकानदार जिनको कोरोना गाइडलाइन में अपनी दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है ऐसी दुकान भी बाजार में प्रशासन की नजरों से बचाकर खोली गई. जब प्रशासन की गाड़ी बाजार में गश्त करने आती तो दुकानदार अपनी शटर लगा लेते और प्रशासन की गाड़ी के निकलने के तुरंत बाद चोरी छुपे शटर को आधी खोलकर ग्राहकों को भीतर प्रवेश करवाकर सामान बेचते रहे. जिसके कारण पुलिस प्रशासन एवं उपखंड प्रशासन के द्वारा की जा रही मेहनत का कोई सार्थक परिणाम देखने को नहीं मिल पा रहा है.

हिदायत देकर लोगों को छोड़ा

ऐसे में जब ईटीवी भारत की टीम ने उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीना से बात की तो उनका कहना था कि ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगी. सोमवार को लॉकडाउन का पहला दिन था इसलिए लोगों को हिदायत देकर वापस भेजा गया. मंगलवार से बाजार में वाहन लेकर आने वाले और बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने मीडिया के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की बात कहते हुए सरकारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details