करौली. शहर के मंडरायल कस्बे में शुक्रवार को एक युवक की ओर से एक व्यापारी से अभ्रदता और मारपीट कर जबरदस्ती कपड़ा ले जाने से गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन बाजार बंद रखने की चेतावनी भी दी है.
व्यापारियों ने एसडीएम प्रदीप कुमार चौमाल को ज्ञापन सौंपकर बताया कि मंडरायल कस्बे के सब्जी मंडी बाजार स्थित श्याम मॉल में कपड़ा व्यापारी विष्णु कुमावत की दुकान पर बाइक से पांचौली गांव निवासी कल्लू मीना अपने दो साथियों सहित आया और कपड़े की दुकान पर पहले कपड़े ले लिए. जब दुकानदार की ओर से कपड़ों के पैसे मांगे गए तो आरोपी कल्लू मीना ने दुकानदार से अभ्रदता करते हुए धारदार हथियार दिखाकर धमकाते हुए कपड़े ले लिया.