करौली.उत्तर भारत के प्रसिद्ध कैलादेवी मंदिर में रविवार को घट स्थापना के साथ विधिवत रूप से मेला शुरू हो गया है. मेले में पड़ोसी राज्यों यूपी, एमपी, हरियाणा, दिल्ली से श्रद्धालु आ रहे हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं, जिलेभर में नवरात्रि की धूम नजर आ रही है. रविवार सुबह घर-घर में घट स्थापना की गई. इस मौके पर हनुमान मंदिरों में भी रामायण पाठ शुरू किए गए हैं. शाम के समय विभिन्न जगहों पर सजे पांडलों में संध्या आरती की जाएगी.
माता का प्रागंण श्रद्धालुओं से अटा :कैलादेवी में शारदीय नवरात्रि का लक्खी मेला आज से शुरू हो गया है. शारदीय नवरात्र की घट स्थापना पर माता कैलादेवी की विशेष पूजा-अर्चना की गई. कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट के राजपंडित प्रकाश जती के अनुसार घट स्थापना के साथ विधिवत रूप से मेला प्रारंभ हो गया है. मेले में श्रद्धालुओं के लिए बिजली-पानी और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. कालीसिल नदी के घाटों पर गोताखोर नियुक्त कर दिए गए हैं. इन 9 दिनों में लाखों यात्रियों के आने का अनुमान है. ऐसे में ट्रस्ट प्रशासन की ओर से 200 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं.