राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः जिले भर में शारदीय नवरात्री की मची है धूम, आज है मां चन्द्रघंटा का दिन

करौली शहर में शारदीय नवरात्री की धूम मची हुई है. माता के भक्तों की भीड़ मंदिरों में देखने को मिल रही है. बता दें कि नवरात्री के पहले दिन से ही घरों में कलश स्थापना हो चुकी है. नवरात्री के तीसरे दिन आज मंगलवार को भक्तों ने मंगलवार को मां चन्द्रघंटा की पूजा अर्चना की.

Maa Durga Puja Festival, karauli news, करौली खबर

By

Published : Oct 1, 2019, 2:15 PM IST

करौली.शहर में शारदीय नवरात्री की धूम मची हुई है. मंदिरों में माता के भक्तों की काफी भीड़ उमड़ रही है. नवरात्री के तीसरे दिन भक्तों ने मां चन्द्रघटा की पूजा अर्चना की. शक्ति की आराधना का महापर्व नवरात्र बडे ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.

जिले में शारदीय नवरात्री की मची है धूम

बता दें कि नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में आयोजित मां दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने देवी मां की पूजा अर्चना के दौरान लगे माता के जयकारों से शहर पूरी तरह से धर्ममय हो गया. नवरात्रा के मौके पर हिण्डौन शहर के टीकाकुंड हनुमान मंदिर, सहित शहर के दर्जनों स्थानों पर देवी मां की प्रतिमाओं का पूजा अर्चना की गई.

पढ़ें- दौसा में एनएच 21 पर बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 10 गंभीर घायल

इस दौरान शहर में सजे पंडालों में नौ दिन तक देवी मां के अनेक स्वरूपों की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी. रोज शाम को महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. भट्टा कॉलोनी स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा का पंडाल सजाया गया है. जहां पर मां दुर्गा का तृतीय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. जिसमें श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.

पढ़ें- दौसा में दो स्थानों पर चोरी, लाखों का माल पार

कमेटी से जुड़े संजीव गुप्ता डोबिया वालों ने बताया कि मां भगवती की चन्द्रघंटा स्वरूप की भव्य और विशाल झांकी सजाई गई. यहां शाम को प्रतिदिन महाआरती की जाती है. आरती के बाद भक्तों को प्रसादी वितरण किया जाता है. इस दौरान राधाकृष्ण की भव्य झाकियां सजाई गई है. बता दें कि 29 सिंतबर से शुरू हुए शारदीय नवरात्री 8 अक्टूबर तक चलेंगी. 8 अक्टूबर को दशहरे के दिन नवरात्री का समापन होकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details