करौली. जिले के करणपुर थाना इलाके के गांव सिमारा में कुएं का गंदा पानी पीने से 119 ग्रामीण बीमार हो (Several villagers hospitalised due to contaminated water) गए. अचानक ही ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लग गई. बीमार होने वालों में 43 महिला, 37 पुरुष और 39 बच्चे शामिल हैं. बीमार ग्रामीणों को जब करणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, तो वहां बेड कम पड़ गए.
मेडिकल टीम पहुंची गांव: अचानक सैकड़ों ग्रामीणों के बीमार होने की सूचना पर मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और कुंए की जांच की, जिसमें जिंदा कीड़े मिले. स्वास्थ्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को कुएं का गंदा पानी नहीं पीने की सलाह दी. इसके अलावा कुएं के पानी के सैंपल लिए गए हैं, जिसकी जांच की जाएगी. गांव में तीन कुएं हैं, जिनमें ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है. फिलहाल जलापूर्ति के लिए गांव में पानी के टैंकर उपलब्ध कराये जा रहे हैं. गांव में भी मेडिकल टीम भेजी गई है.