करौली. जिले के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांकरवाड़ा में फूड पॉइजनिंग से सैकड़ों लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए ग्रामीणों का कस्बे के चिकित्सालय में पहुंचना जारी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को गांव में मृत्युभोज के बाद ग्रामीणों के बीमार होने का मामला सामने (Several fell sick due to food poisoning in Karauli) आया. मंगलवार को लोग इलाज के लिए चिकित्सालय आते रहे. इधर चिकित्सा विभाग की ओर से गांव में मेडिकल टीम को भेजकर उपचार करवाया जा रहा है.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पूर्व गांव में ही एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत होने पर सोमवार को मृत्युभोज का कार्यक्रम था. जिसमें दोपहर करीब 4 बजे सभी लोग खाना खाने के लिए गए थे. ऐसे में खाना खाने के बाद सभी लोगों को रात करीब 10 बजे उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते बैरवा बस्ती के लोगों को ऐसी शिकायतें होने के कारण कस्बे के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इस मामले की सूचना मिलने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ.अमर सिंह मीना ने गांव सांकरवाड़ा में डॉ ताराचंद के नेतृत्व में टीम को भेजा. जहां सभी महिला एवं पुरुष और बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया.