करौली.बेरोजगार और गरीब लोगों को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके लिए आजीविका मिशन कार्यालय ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से आवेदन जमा करवाने की बात कही है.
बेरोजगार और गरीब लोगों के लिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके लिए आजीविका मिशन कार्यालय ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से आवेदन जमा करवाने की बात कही है. एडवाइजरी में बताया गया है कि ऋण के लिए बीपीएल चयनित परिवारों और गरीब शहरी परिवारों के सदस्यों, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय तीन लाख रुपए से कम है. उनको सस्ता ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा.
पढ़ें:कांग्रेस को क्षेत्रीय तौर पर मजबूत होने की जरूरत, राहुल गांधी करें नेतृत्व यही हमारी राय- पायलट
वहीं आजिविका मिशन के जिला प्रबंधक विकास सामर ने बताया कि नगर परिषद करौली के आजीविका मिशन कार्यालय में बेरोजगार और बीपीएल चयनित परिवारों को जिनकी आय तीन लाख रुपए से कम है. उन परिवारों के 18 से 45 साल तक के लोगों को इस योजना के अन्तर्गत जो स्वंय का कोई उद्योग-धंधा, अपने रोजगार के लिए कोई व्यवसाय या कोई भी कार्य स्वरोजगार के लिए करना चाहते हैं. उनके लिए इस योजना में केवल सात प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:राजस्थान पहुंची COVID-19 वैक्सीन की 5 लाख 43 हजार 500 डोज, जिला मुख्यालयों पर भेजने का काम शुरू
बता दें कि नियमित ऋण चुकाने वाले अभ्यार्थियों को सरकार की ओर से इस योजना की ब्याज पर अनुदान सब्सिडी राशि भी दी जाएगी. इसके लिए नगर परिषद करौली की आजीविका शाखा में स्वरोजगार ऋणों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे सभी पात्र आवेदक शीघ्र ही नगर परिषद कार्यालय करौली में जिला प्रबंधक आजीविका शाखा से सम्पर्क कर निशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करके शीघ्र ही इस योजना का लाभ उठाएं और अपनी आजीविका के लिए इस योजना में आवेदन जमा करवाएं.