करौली. खनन विभाग ने सोमवार को जिले में कार्रवाई करते हुए (seized truck overturned in action of the Mining Department) पत्थर से भरा हुआ एक ट्रक जब्त किया. चौकी पर ले जाते समय जब्त ट्रक पलट गया. इसमें खनन विभाग में संविदा पर कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.
एक जवान को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. मृतक बाड़मेर जिले के ग्राम गिराव निवासी नेमाराम मेघवाल (23) है. घटना को लेकर जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती माइनिंग विभाग के जवान खेताराम मेघवाल ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथी नेमाराम मेघवाल और हिंगलाजराम मेघवाल के साथ अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक ट्रक में अवैध खनन का मामला सामने आने पर ट्रक का पीछा किया. लेकिन ट्रक चालक उसे तेज स्पीड में लेकर भागने लगा. पुलिस की ओर से लगातार पीछा किए जाने के बाद मिस्त्री मार्केट में ट्रक को रोक लिया. जिसके बाद तीनों जवान ट्रक में चढ़ गए और ट्रक चालक को ट्रक के साथ महू पुलिस चौकी ले जा रहे थे.