करौली.करौली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने गुरुवार को जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान कारागृह में 120 बंदी निरुद्ध मिले. जिनको सचिव ने कोविड 19 की पालना कराने के साथ कोविड वैक्सीन लगवाने के अधिकारी को निर्देश दिए.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को जिला कारागृह का सप्ताहिक निरिक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जेल में साफ-सफाई, भोजन, चिकित्सा इत्यादि की व्यवस्थाओं की जांच कर राज्य सरकार की ओर से जारी नियमों का कठोरता से पालना करने, बंदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने और बंदियों को कोविड वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए गए और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करौली को पत्र जारी कर जिला कारागृह करौली और उप कारागृह हिण्डौन में वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं.
सचिव ने बताया कि कारागृह के अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखने और कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करने निर्देश दिए गए. सचिव ने कारागृह की मूलभूत सुविधाओं के संबंध में बंदियों के लिए उपयोग मे काम आने वाली वस्तुओं का समय समय पर निरिक्षण कर प्रभावी व्यवस्था करने के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए.
पढ़ें-किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में फंसा ऑक्सीजन टैंकर, बाहर निकालने में फूली प्रशासन की सांसें
सचिव ने कारागृह में स्थित विजिटर्स रूम और बंदियों की परिजनों से मुलाकात के संबंध में कहा कि कारागृह परिसर में स्थित विजिटर्स रूम की नियमित सफाई की जाए और विजिटर्स रूम में बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था की जाए. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल की समुचिति पालना की जाए. बंदियों को उनके परिजनों से मुलाकात वीडियो कान्फ्रेंस और दूरभाष के माध्यम से करवाई जाए.