राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने बाल गृह का किया निरिक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - Mehandipur balaji

करौली में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिन रेखा यादव ने ’’बच्चों का अपना घर’’ बाल गृह का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सचिव ने बालगृह में वातावरण, स्वच्छता, साफ-सफाई, कपड़े, बिस्तर, भोजन और आहार,चिकित्सा और स्वास्थ्य की देखभाल, स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ समन्वय आदि की माकूल व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें ,karauli latest hindi news
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया बाल गृह का निरीक्षण

By

Published : Dec 5, 2020, 8:54 PM IST

करौली.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने शनिवार को टोडाभीम अन्तर्गत मेहंदीपुर बालाजी स्थित ’’बच्चों का अपना घर’’ नाम के बाल गृह का औचक निरिक्षण किया. निरिक्षण में मिली अवस्थाओं को लेकर सचिव ने संचालक को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव ने बताया कि मेहंदीपुर बालाजी स्थित राधा स्वामी महिला मडंल सोसायटी जयपुर की ओर से संचालित ’’बच्चों का अपना घर’’ बाल गृह का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बालगृह में वातावरण, स्वच्छता, साफ-सफाई, कपड़े, बिस्तर, भोजन और आहार, मनोरंजन, चिकित्सा और स्वास्थ्य की देखभाल, स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ समन्वय आदि की माकूल व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच करते हुए गृह में संधारित विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के दौरान बालगृह नवीन गृह में स्थानान्तरित हो गया है, लेकिन अभी भी बालगृह को पूर्णरूप से शिफ्ट नहीं किया गया है. जिसके कारण बच्चों को भोजन करने के लिए दूर जाना पड़ता है. जिससे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके लिए सचिव की ओऱ से आवश्यक निर्देश देते हुए बालगृह की व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरूस्त करने के आवश्यक निर्देश दिए गए.

सचिव ने बताया कि निरीक्षण गृह में आवासरत बच्चों से मुलाकात कर उनसे आत्मीयता से वार्ता की गई और उनकी दिनचर्या आदि के बारे में भी जानकारी ली गई और आवश्यक सुधार के लिए दिशा निर्देश प्रदान किए गए. साथ ही बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ उनकी परेशानियों की जानकारी लेते हुए अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पढ़ें-भाजपा कार्यकर्ताओं में उठे बगावत के सुर, टिकट वितरण में लगाया धांधली का आरोप

सचिव यादव ने बताया कि बच्चों के जीवन में मैत्रीपूर्ण व्यवहार से सकारात्मक बदलाव संभव है. बच्चों को उचित वातावरण में रहवास की सुविधा के साथ-साथ उनके शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य विकास पर भी ध्यान देना चाहिए. निरीक्षण के दौरान कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी देते हुए गृह की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और समय-समय पर दवाई के छिड़काव के लिए निर्देश प्रदान किए और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं) योजना, 2015 की भी जानकारी दी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details