राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी खबर : पुजारी हत्याकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

करौली में पुजारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Karauli priest massacre latest news,  Second accused of priest murder case arrested
एक और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 11, 2020, 6:31 PM IST

करौली. जिले के सपोटरा के बुकना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने पुजारी बाबू वैष्णव पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुजारी हत्याकांड मामले में एक और आरोपी दिलखुश उर्फ ढिल्लू पुत्र शंकर मीणा निवासी बुकना को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को जमीनी विवाद के कारण पूजारी बाबू लाल वैष्णव की आग से झुलसने के कारण जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद वारदात के मुख्य आरोपी कैलाश पुत्र काडू मीणा को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

पढ़ें-पुजारी हत्याकांडः पुलिस सुरक्षा की खुली पोल, आरोपी की बेटियों ने पीड़ित के घर पहुंच कर किया हंगामा

मृदुल कच्छावा ने बताया कि मामले में पुलिस की 6 टीमों की ओर से दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

यह है पूरा मामला...

करौली जिले के सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर है, इसी मंदिर में पुजारी बाबूलाल वैष्णव पूजा-पाठ किया करते थे. जिस जमीन पर मंदिर बना हुआ था उसी के एक हिस्से में पुजारी घर बनवाना चाहते थे. इसी दिशा में वे जमीन समतल करवा रहे थे और जल्द ही मकान का काम शुरू करने वाले थे. ये बात गांव के कुछ दबंगों चुभ गई. कुछ दिन पूर्व 20-25 लोग पुजारी को धमकाने आए थे और उन्हें धमकी दी थी कि अगर मकान बनवाया तो अच्छा नहीं होगा.

इसके बाद पुजारी बाबूलाल वैष्णव इस मामले को पंचायत में ले गए. पंचायत ने पुजारी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए दबंगों को पाबंद किया कि वे पुजारी को परेशान ना करें. पंचायत में हुई फजीहत के बाद दबंगों ने पुजारी से बदला लेने का मन बना लिया. इसके बाद 7 अक्टूबर को दबंगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जिंदा जला दिया.

वहीं, मृत्यु होने से पहले पुजारी की ओर से पुलिस को दिए गए पर्चा बयान के आधार पर 6 लोगों को नामजद किया गया है. जिनमें से पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अन्य लोगों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details