करौली. जिले के सपोटरा के बुकना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने पुजारी बाबू वैष्णव पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुजारी हत्याकांड मामले में एक और आरोपी दिलखुश उर्फ ढिल्लू पुत्र शंकर मीणा निवासी बुकना को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को जमीनी विवाद के कारण पूजारी बाबू लाल वैष्णव की आग से झुलसने के कारण जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद वारदात के मुख्य आरोपी कैलाश पुत्र काडू मीणा को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
पढ़ें-पुजारी हत्याकांडः पुलिस सुरक्षा की खुली पोल, आरोपी की बेटियों ने पीड़ित के घर पहुंच कर किया हंगामा
मृदुल कच्छावा ने बताया कि मामले में पुलिस की 6 टीमों की ओर से दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.