करौली. जिले में पहले गर्मी और फिर बारिश की वजह से अब मौसमी बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की कतारें लगने लगी हैं. हालात ये है कि जहां एक ओर लोग मौसमी बीमारियों से परेशान चल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के भय ने लोगों की नींद उड़ा रखी है.
पढ़ें:केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती
पिछले दिनों की अपेक्षा इन दिनों मौसमी बीमारियों से त्रस्त मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. चिकित्सकों की निजी क्लिनिकों में भी मरीजों की कतार लगी हुई है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के भय के बीच इन दिनों मौसमी बीमारियों के प्रकोप चलते मरीजों की संख्या में डेढ़ गुना इजाफा हुआ है. जिला अस्पताल के चिकित्सक डीएन शर्मा ने बताया कि इन दिनों मौसमी बीमारियों में जुकाम, खांसी, बुखार, पेट दर्द और चर्मरोग जैसी शिकायतें लोगों को हो रही है.
पढ़ें:COVID-19 : प्रदेश में कोरोना के 499 नए मामले, कुल आंकड़ा 50 हजार के पार, अबतक 776 मौतें