राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 'खेल' : गरीबों का राशन खा गए 'बाबू', 20 के खिलाफ FIR...402 को नोटिस - Rajasthan Hindi News

करौली जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Mission) के अंतर्गत लाभ लेकर गरीबों का हक मारने वाले 20 कार्मिकों के खिलाफ जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.

Scam in National Food Security Mission
Scam in National Food Security Mission

By

Published : Feb 28, 2022, 7:09 PM IST

करौली.जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत इन दिनों एक्शन मोड पर हैं. कलेक्टर ने सोमवार को रसद विभाग के डीएसओ को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Mission) के अंतर्गत लाभ लेकर गरीबों के हक पर डाका मारने वाले 20 कार्मिको के खिलाफ पुलिस मे FIR दर्ज कराने के साथ उसकी सुचना उपलब्ध करवाने के सख्त निर्देश दिये है. साथ ही 402 कार्मिको को नोटिस जारी करने के साथ कारवाई के निर्देश दिए हैं.

जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत अपात्र पाये गये 20 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ (Scam in National Food Security Mission) बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी रिकवरी राशि जमा नहीं कराने के बाद संबंधित के खिलाफ थाने मे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी किये गये हैं. जिला कलक्टर ने बताया कि इसके बाद बचे हुए 402 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी एफआईआर भी दर्ज की जायेगी.

यह भी पढ़ें- नहीं मिल रहा गरीबों को राशन, डेढ़ साल से बंद है NFSA Portal... रैली निकाल जताया आक्रोश

इस संबंध मे जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीना ने बताया कि अपात्र राशनकार्ड धारक बाबूलाल जोगी, श्रीमन जोगी, दिनेश चंद शर्मा, महेश चंद जैन, विष्णु लाल गुप्ता, भारमल मीना, इस्लाम, रामकिशोर स्वामी, रामोदेवी, नरेन्द्र कुमार जैन, सुपिता उर्फ सुमित्रा, रामबाबू शर्मा, मीरादेवी, विजेन्द्र सिंह जादौन, मांगीलाल, मंगलराम, रामसिंह, रामपति मीना, गिर्राज कोली और प्रधान सिंह पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं. इस संबंध मे उन्होने संबंधित क्षेत्र के प्रवर्तन निरीक्षक को एफआईआर दर्ज करवाकर एफआईआर की एक प्रति प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details