राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में सत्याग्रह, मंत्री रमेश मीणा ने प्रक्रिया को बताया लोकतंत्र की हत्या - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

करौली में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के विरोध में रविवार को सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया. जिसका नेतृत्व राज्य के पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने किया. वहीं, मंत्री मीणा ने इस प्रक्रिया को लोकतंत्र की हत्या करार (Satyagraha movement in Karauli) दिया.

Satyagraha movement in Karauli
Satyagraha movement in Karauli

By

Published : Mar 26, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 9:43 PM IST

पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद मीणा

करौली.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में रविवार को जिले में सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ. जिसका नेतृत्व राज्य के पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने किया. मंत्री मीणा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह शुरू किया. साथ ही इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए प्रदेश के पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद मीणा ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज किसानों, बेरोजगारों सहित पूरे देश की आम जनता की आवाज बन गए हैं. यही कारण है कि केंद्र की मोदी सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मंत्री मीणा ने कहा कि राहुल गांधी अक्सर संसद में आम लोगों से संबंधित मुद्दों को उठा रहे थे, जिससे घबराकर साजिशन राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई.

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने का विरोध, कांग्रेस का आज प्रदेशभर में सत्याग्रह आंदोलन

उन्होंने कहा कि अडानी को लेकर संसद में प्रश्न पूछे जाने से मौजूदा केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ रही है. यही वजह है कि उन नेताओं को टारगेट किया जा रहा है, जो सरकार के लिए चुनौती बन रहे हैं. लेकिन अब तो विरोध संसद से सड़क तक चलेगा. इधर, राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण व लोकतांत्रिक प्रक्रिया की हत्या करार देते हुए मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी सच की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित पूरे देश की जनता आज राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि वो केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने से नहीं डरेंगे. वो गांधीवादी तरीके से मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर अपनी बातें देश की जनता तक रखने में विश्वास करते हैं. यही वजह है कि आज सत्याग्रह आंदोलन के जरिए अपना विरोध जता रहे हैं.

वहीं, चित्तौड़गढ़ में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ रविवार को पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह किया. इस दौरान चित्तौड़गढ़ नगर व ग्रामीण ब्लॉक के कार्यकर्ता मौजूद रहे और ये सत्याग्रह शाम करीब 5 बजे तक चला. राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह कर राहुल की संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ अपना विरोध जताया.

Last Updated : Mar 26, 2023, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details