करौली. राजस्थान के करौली में दूषित पेयजल आपूर्ति के बाद (Hindaun Contaminated Water Case) दो जनों की मौत हो गई. वहीं, 44 लोगों का हिंडौन अस्पताल में उपचार चल रहा है. दूषित पेयजल आपूर्ति पर प्रदेश में सियासत भी गरमा गई है. इस बीच बुधवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया हिंडौन अस्पताल पहुंचे, जहां वो बीमार लोगों से मिले और उनका कुशलक्षेम जाना.
राजस्थान की 30 प्रतिशत जनता दूषित पानी पीने को मजबूर : जलदाय मंत्री महेश जोशी के बयान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार को हिंडौन अस्पताल पहुंचे, जहां वो बीमार लोगों से मिले. उसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने मीडिया को जानकारी देते हुए (Satish Poonia Reached Hindaun Hospital) कहा कि प्रदेश की 30 प्रतिशत जनता दूषित पानी पी रही है, इस पर वर्तमान सरकार का कोई ध्यान नहीं है. कांग्रेस सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी ने चार साल बाद पेयजल योजना तैयार करने को कहा है, जबकि सरकार को सत्ता में चार साल बीत गए हैं.