राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Poonia in Karauli : पूनिया का 25 किलोमीटर तक पैदल मार्च, राहुल से किया 10वां सवाल - BJP Targets Gehlot Government

राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार को करौली दौरे पर रहे, जहां वे कैलादेवी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर जन आक्रोश यात्रा निकालते हुए करौली के मदनमोहनजी मंदिर तक 25 किलोमीटर पैदल चले. इस दौरान पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.

Jan Aakrosh Yatra in Karauli
पूनिया का 25 किलोमीटर तक पैदल मार्च

By

Published : Dec 14, 2022, 8:21 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 9:41 AM IST

जन आक्रोश यात्रा के दौरान सतीश पूनिया...

करौली.भाजपा प्रदेशाध्यक्षसतीश पूनिया ने करौली दौरे के दौरान बुधवार को 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जन आक्रोश यात्रा का समापन किया. इस दौरान उन्होंने आमजन से जनसंपर्क और संवाद कर कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पत्रक वितरित किए. बता दें कि पूनिया ने पिछले दिनों जयपुर, आमेर, पाली, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, नागौर इत्यादि जिलों में भी जनाक्रोश यात्रा में पैदल चलकर आमजन से संवाद किया था.

25 किलोमीटर तक चले पैदल : जन आक्रोश पद यात्रा के दौरान सतीश पूनिया ने पैदल चलकर (BJP Jan Aakrosh Yatra) पेट्रोल पंप, कैलादेवी, खोहरी मोड़, मोहनपुरा मोड़, अतेवा मोनी बाबा आश्रम, राजौर, करसाई, मामचारी, कल्याणी, गंगापुर मोड़, गदका की चौकी, तीनबड़ सहित विभिन्न गांवों में पैदल चलते हुए शाम को मदन मोहन जी मंदिर में दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली व उन्नति की कामना की.

जमीन पर बैठकर किया भोजन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सपोटरा और करौली विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में आमजन, युवाओं और माता-बहनों से संवाद किया. सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में पूनिया ने जमीन पर बैठकर भोजन किया, जहां बुजुर्ग माता-बहनों ने स्थानीय लोकगीत गाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में 2023 और 2024 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद दिया और 2023 में कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया.

इस दौरान अतेवा मौनी बाबा आश्रम में परम संत मोनी बाबा से मुलाकात कर पूनिया ने आशीर्वाद लिया. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं और केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जन आक्रोश रथ यात्रा 200 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि (BJP Mission 2023) कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के शासन में प्रदेश में अराजकता और अपराध लगातार बढ़े हैं.

पढ़ें :सांगानेर विधानसभा में बीजेपी की जन आक्रोश रैली, आम जनता को गिनाई सरकार की नाकामियां

प्रदेश की कांग्रेस सरकार निरंकुश होकर काम कर रही है, जिससे जनता त्रस्त है. आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में जनता इस जनविरोधी गहलोत सरकार को विदा कर देगी, जिसने किसानों से कर्जमाफी के नाम पर और युवाओं से पेपर लीक, लंबित भर्तियां, बेरोजगारी भत्ता इत्यादि को लेकर वादाखिलाफी की है. कांग्रेस शासन में किसानों से कर्जमाफी के नाम पर झूठा वादा करने के साथ ही 18 हजार से अधिक किसानों की जमीनों की नीलामी हो चुकी हैं, जिससे प्रदेश का किसान अवसाद में है और कई जिलों में किसान जान दे चुके हैं. इस दौरान पूनिया ने करौली के बंसी का बाग बरखेड़ा स्कूल में मूक बधिर बच्चों से मुलाकात की. उनकी पढ़ाई व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

बहुसंख्यकों को टारगेट कर किया प्रताड़ित : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण करौली, भीलवाड़ा, उदयपुर और जोधपुर इत्यादि जिलों में बहुसंख्यकों को टारगेट कर प्रताड़ित किया गया और हिंदू नववर्ष और रामनवमी पर जुलूसों पत्थरबाजी की गई और कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. वहीं, कोटा में हिजाब के मामले पर प्रतिबंधित आतंकवादी एवं अराजक संगठन पीएफआई की रैली को अनुमति दी गई, यह कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति है. राज्य सरकार के संरक्षण में पूरे राजस्थान में बहुसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. हमले किए जा रहे हैं, इसका जवाब 2023 में प्रदेश की जनता अभी से देने को तैयार बैठी है और कांग्रेस सरकार को सत्ता से हमेशा के लिए उखाड़ फेंकने को तैयार है.

पूनिया का 10वां सवाल- कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का 10वां दिन है. सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से अपना 10वां सवाल किया है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से सड़कों का हाल है उससे आम जनता का बुरा हाल है. प्रदेश की जनता को बदहाल सड़कों पर सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री के गृह जिले में सड़कों के बीचों बीच गड्ढे हो रहे हैं. सरकार में आने पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सड़कों का जाल बिछाएंगे, सड़कों की मरम्मत करेंगे, नवीनीकरण करेंगे लेकिन ऐसा 4 साल में भी नहीं हुआ. राहुल गांधी बताएं कि प्रदेश की बदहाल सड़कों की दशा कब सुधरेगी.

Last Updated : Dec 15, 2022, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details