राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः CCTV के खस्ताहाल को लेकर सर्व समाज युवा परिषद के पदाधिकारियों का प्रदर्शन - Residents upset by the condition of CCTV cameras

करौली शहर में कई जगह सीसीटीवी कैमरों की हालत खराब है. जिसे लेकर सर्व समाज युवा परिषद राजस्थान के पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया. साथ ही एडीएम को ज्ञापन सौंप कर कैमरो की दुर्दशा को सुधरवाने की मांग की.

युवाओं का विरोध प्रदर्शन, youth protest on district headquater

By

Published : Sep 9, 2019, 8:29 PM IST

करौली. शहर में प्रमुख मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की दुर्दशा को लेकर सर्व समाज युवा परिषद राजस्थान के पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया. साथ ही एडीएम को ज्ञापन सौंप कर कैमरो की दुर्दशा को सुधरवाने की मांग की.

करौली में युवाओं का विरोध प्रदर्शन

सर्व समाज युवा परिषद के अध्यक्ष जीतू शुक्ला ने बताया की करौली शहर के विभिन्न मार्गो में हाल ही में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. लेकिन लगाए गए कैमरों में कई जगह वामर कनेक्शन तक नहीं किए गए है. वहीं कई जगह कैमरे लगने के तुरंत बाद ही बंद हो गए.

पढ़ें-प्रदेश की मंड़ी में भारी उतार-चढ़ाव, जानिए आज मंंडी में क्या रहा खास

शहर के प्रमुख जगह हिंडौन गेट पर तो कैमरे लटक गये है. जिस कारण से कैमरे कार्य करने की स्थिति में नहीं है. जिससे शहर के अंदर होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने और तुरंत अपराधी तक पहुंचने में प्रशासन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. शहर में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति देखने के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है. जिसे लेकर सर्व समाज युवा परिषद के लोगों ने सोमवार को प्रशासन से जल्द कैमरे ठीक करवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details