करौली.जिले के कैलादेवी कस्बे में बुधवार को सर्व समाज सेवा समिति तत्वावधान में कृषि कानून के विरोध में लोगों ने बाइक आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम डीएसपी को ज्ञापन भी सौंपा गया. किसानों का समर्थन करते हुए कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई.
सर्व समाज समिति के लोगों ने डीएसपी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना महामारी के दौर में तीन कृषि कानून पारित कर किसानों के हितों को दरकिनार कर कुठाराघात किया गया है. जिसके विरोध में टिकरी और अन्य बॉर्डर पर दो माह से कड़ाके की सर्दी में किसान आंदोलन कर रहे हैं. आदोंलन के चलते कई किसान शहीद भी हो गए, फिर भी केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया है जिसकी वजह से पूरे देश के किसानों में आक्रोश व्याप्त है और किसान आंदोलन कर रहे है.