करौली.डॉक्टर की संदिग्ध मौत के मामले में कथित आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से सर्वसमाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टर की संदिग्ध मौत के मामले में नामजद आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर सर्व समाज के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. नादौती इलाके में 1 अक्टूबर को डॉ. महेश मीणा का शव कार में संदिग्ध हालत में मिला था. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर की हत्या की बात कही थी.
सर्वसमाज के लोगों ने बताया कि 1 अक्टूबर को डॉ. महेश कुमार मीणा की कथित हत्या के मामले में दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, लेकिन एक महीना होने को है अभी तक नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. लोगों ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलकर मामले में लीपापोती का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस की अभियुक्तों के साथ सांठगांठ है इसलिए उनको गिरफ्तार नहीं कर रही है.
पढे़ं:Special Report : आर्थिक तंगी से जूझ रहे कोरोना वॉरियर्स ...जीवन यापन भी हुआ मुश्किल
सर्व समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और डॉ. की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. डॉक्टर की पत्नी रवीना मीणा ने बताया कि एक महीना गुजरने को है लेकिन उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है. दो लोगों के खिलाफ पुलिस में नामजद मामला भी दर्ज करवाया लेकिन फिर भी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया. रवीना मीणा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक उनके पति के बैंक स्टेटमेंट भी पुलिस ने नहीं निकलवाए हैं.
बता दें कि हिंडौन अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर महेश मीणा का 1 अक्टूबर को नादौती के दलपुरा-धाडंगा रोड पर कार में संदिग्ध हालात में शव मिला था. जिसके बाद मृतक डॉक्टर के परिजनों ने नादौती पुलिस थाने में हत्या के आरोप में दशरथ सिंह गौलाडा और डॉ. जितेंद्र मीणा के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था. लेकिन लगभग एक माह गुजरने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी भी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया है.