करौली. जिले में बुधवार को संरपच संघ की ओर से ग्राम पंचायतों में खोले जा रहे पीडी खातो और सरपंच के अधिकारों में कटौती करने को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सरपंच नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिला कलेक्टर को सीएम अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सरकार से सरपंचों के वित्तीय अधिकारों में की जा रही कटौती को रोकने की मांग की.
सरपंचों ने बताया कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में पीडी खातों को लेकर सरपंचों की ओर से विरोध दर्ज करवाया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में जिलेभर के सभी सरपंच एकत्रित हुए हैं. सरपंचों का कहना है कि पीडी खाते खुलने से ग्रामीण विकास रूक रहा है और सरपंच के सभी मूल अधिकार खत्म हो गए हैं.
सभी सरपंचों ने पीडी खातों का विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पीडी खातों पर रोक लगाने की मांग की है. जिससे सरपंचों के मूल अधिकार वापस से लौट सकें. उन्होंने बताया की एक तरफ तो गांव के विकास के लिए सरकार बजट का आवंटन नहीं कर रही है. दूसरी ओर ग्राम पंचायतों में ब्याज रहित पीडी खाते खुलवाकर सरपंचों के संविधानिक वित्तीय अधिकारों में कटौती करने जा रही है.