करौली.सपोटरा विधायक रमेश चंद्र मीणा ने सोमवार को ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने करौली-धौलपुर सासंद डॉ. मनोज राजोरिया पर जमकर हमला बोला. रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि राजोरिया को राजनीति धरातल पर करनी चाहिए सिर्फ मीडिया में छपास का काम ना करें. वहीं विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया.
रमेश मीणा ने सांसद मनोज राजोरिया को लिया आड़े हाथों, कहा- धरातल पर राजनीति करें, मीडिया में छपास का नहीं - ramesh meena news
गहलोत सरकार में मंत्री रहे और सपोटरा विधायक रमेश चंद्र मीणा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए करौली-धौलपुर सासंद डॉ. मनोज राजोरिया को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सांसद राजनीति धरातल पर करें सिर्फ मीडिया में छपास का काम ना करें. विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.
रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि मनोज राजोरिया ज्यादा प्रपंच में नहीं पड़ते हैं. वह धरातल पर आकर राजनीति करें और करौली जिले में विकास का काम करें. सांसद जो काम कर रहे हैं वह भारत सरकार का पैसा है और भारत सरकार तो सभी राज्यों में पैसा देती है. जिस सिस्टम और अनुपात में राज्य को पैसा मिलता है उसी के अनुसार राज्य सरकार काम करती है. सांसद को करौली-धौलपुर रेलवे लाइन जो बंद पड़ी है उसे चालू करवाना चाहिए. नेशनल हाईवे और सड़कें बनवाएं. जगर चम्बल परियोजना, ईस्टर्न कैनाल योजना का काम शुरू करवाएं. जिससे लोगों को लगे की सासंद काम कर रहे हैं.
रमेश मीणा ने सासंद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखबार में खबर छपवाने से कोई काम नहीं होता. सांसद सिर्फ बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं. ना ही कोरोना काल में ज्यादा पैसा दिया गया है. जबकि करौली के विकास के लिए उनको सासंद कोटे से ज्यादा से ज्यादा पैसा देना चाहिए. पिछली बार सासंद ने अपने कोटे से धौलपुर को आदर्श जिला घोषित किया. इस बार करौली को आदर्श जिला घोषित करें. करौली की उपेक्षा न करें. उन्होंने कहा कि अगर सांसद धरातल पर काम करते हैं तो हम कंधे से कंधा मिलाकर करौली जिले का विकास हो चाहे धौलपुर जिले का पूरा सहयोग करेंगे.