करौली. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी और प्रदेश प्रवक्ता सुशील शर्मा करौली दौरे पर हैं. वे धौलपुर-करौली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार जाटव के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि वे राजस्थान में पार्टी के मिशन 25 को लेकर काम कर रहे हैं.
कांग्रेस राजस्थान में मिशन 25 की शुरुआत करौली से करेगी : संदीप चौधरी - कांग्रेस
करौली पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी ने मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं. वहीं उन्होंने कहा है कि कांग्रेस राजस्थान में अपने मिशन 25 की शुरुआत करौली से करेगी.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी ने कहा है कि पार्टी के मिशन 25 की शुरुआत धौलपुर-करौली लोकसभा सीट पर जीत के साथ होगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार जाटव भारी मतों के अंतर से जीतेंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र किया. चौधरी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों के कर्जमाफी पर खरा उतरी है. सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों के कर्जमाफी की घोषणा की गई. जिसके चलते कॉपरेटिव बैंकों में किसानों को दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस प्रदेश में किसानों के बिजली पानी का बिल माफ का कार्य करेगी. दस बीघा जमीन वाले किसानों के बच्चों को शिक्षा फ्री की जाएगी.
मोदी सरकार के पांच कार्यकाल पर वार करते हुए प्रदेश प्रवक्ता सुशील शर्मा ने कहा कि भाजपा के शासन काल मे सर्वाधिक बेरोजगारी बढ़ी है. मोदी नोटबंदी और जीएसटी से ध्यान हटाकर राष्ट्रवाद पर चुनाव लड़ा जा रहा है. करौली में रेल परियोजना का भाजपा के शासन कार्यकाल में रोक दिया गया. इस पांच साल के कुशासन से पूरी तरह पहचान चुकी है. इस बार केंद्र में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत सरकार बनेगी. देश मे हरेक तबके को साथ लेकर काम करेगी. केंद्र में सरकार बनते ही करौली रेल परियोजना के काम को गति दी जाएगी.